Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP W vs MI W: तीन दिन में दूसरी बार आमने-सामने होंगे वारियर्स-इंडियंस, मुंबई के विरुद्ध सत्र की पहली जीत से आत्मविश्वास में है यूपी

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 09:05 PM (IST)

    यूपी वॉरियर्स की टीम शनिवार को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध महिला प्रीमियर लीग (WPL) मैच में अपना विजय अभियान जारी रखने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। पह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    हरमन की नजर वापसी पर।

    नवी मुंबई, पीटीआई: सत्र की अपनी पहली जीत हासिल करके उत्साह से भरी यूपी वॉरियर्स की टीम शनिवार को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध महिला प्रीमियर लीग (WPL) मैच में अपना विजय अभियान जारी रखने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। पहले तीन मुकाबलों में जीत हासिल नहीं कर पाने वाली वॉरियर्स ने गुरुवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर अपना खाता खोला था।

    अब यह दोनों टीम तीन दिनों में दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करने करेंगी। वॉरियर्स को अभी भी अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर समस्या का समाधान ढूंढना होगा, क्योंकि उनकी प्रारंभिक बल्लेबाज किरण नवगिरे लगातार चौथे मैच में नहीं चल पाईं। मुख्य कोच अभिषेक नायर और कप्तान मेग लैनिंग अब फोएबे लिचफील्ड से पारी की शुरुआत कराने या श्वेता सहरावत जैसी किसी खिलाड़ी को शीर्ष क्रम में आजमाने के विकल्प पर विचार कर सकते हैं।

    ऐसे में नवगिरे को मध्यक्रम में या फिनिशर के रूप में खेलने के लिए कहा जा सकता है। वहीं हरलीन देओल ने 39 गेंदों में 64 रन की शानदार पारी खेली और वह अपनी इस लय को जारी रखने की कोशिश करेगी। इधर वॉरियर्स से हार के कारण मुंबई इंडियंस का दो मैच से चला आ रहा जीत का सिलसिला रुक गया था। ऐसे में हरमनप्रीत की अगुवाई वाली यह टीम अब बदला लेने के लिए बेताब होगी। टीम के लिए नैट साइवर ब्रंट, निकोला कैरी शानदार आलराउंड प्रदर्शन कर रही हैं।

    यूपी वॉरियर्स विमंस टीम

    मेग लैनिंग (कप्‍तान), श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, फोबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, क्लो ट्रायॉन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़, डींड्रा डॉटिन, चार्ली नॉट, शिप्रा गिरी, सुमन मीना, सिमरन शेख, प्रतीका रावल, तृषा गोंगाडी।

    मुंबई इंडियंस विमंस टीम

    गुनालन कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, हेले मैथ्यूज, सैका इशाक, मिल्ली इलिंगवर्थ, राहिला फिरदौस, नल्ला क्रांति रेड्डी।

    यह भी पढ़ें- MIW vs UPW: हरलीन देओल ने यूपी वॉरियर्स को दिलाई पहली जीत, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

    यह भी पढ़ें- DC W vs UP W: मेग लेनिंग ने WPL में कर डाला बड़ा कारनामा, हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा