Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 vs USA U19: बल्‍लेबाजी से पहले गेंदबाजी में छाए वैभव सूर्यवंशी, 2 गेंदों में ही कर दिया कमाल

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 04:27 PM (IST)

    बल्‍लेबाजी से पहले वैभव सूर्यवंशी गेंदबाजी में छा गए। वैभव को पूरा ओवर करने का मौका भी नहीं मिला, उन्‍होंने 2 गेंदों में ही कमाल कर दिया। 35वें ओवर की ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    वैभव ने लिया 1 विकेट।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी अंडर-19 विश्‍व कप 2026 के पहले मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम का सामना यूएसए अंडर-19 टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में सभी की निगाहें युवा वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हैं। भारतीय टीम के कप्‍तान आयुष म्‍हात्रे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में वैभव की बल्‍लेबाजी का इंतजार बढ़ गया। हालांकि, बिहार के इस लाल ने फैंस को निराश नहीं किया।

    गेंदबाजी में छाए वैभव

    बल्‍लेबाजी से पहले वैभव सूर्यवंशी गेंदबाजी में छा गए। वैभव को पूरा ओवर करने का मौका भी नहीं मिला, उन्‍होंने 2 गेंदों में ही कमाल कर दिया। 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर यूएसए का 9वां विकेट गिर गया था। हेनिल पटेल ने ऋषभ शिम्पी को पवेलियन भेजकर पंजा खोला। अब भारत को 1 विकेट की दरकार थी। ऐसे में कप्‍तान आयुष ने वैभव सूर्यवंशी को गेंद थमा दी।

    1 विकेट अपने नाम किया

    35वें ओवर की पहली गेंद वैभव ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद फेंकी। नितीश सुदिनी ने कवर के ऊपर से ड्राइव करके दो रन लिए। ओवर की दूसरी गेंद वैभव ने ऑफ स्टंप के बाहर की। नीतीश सुदिनी ने इसे लॉन्ग-ऑफ की तरफ हल्के से खेला। खिलन पटेल ने आगे दौड़कर डाइव लगाई और एक बेहतरीन कैच लपका। वैभव ने 2 गेंदों में ही 1 विकेट अपने नाम कर लिया और यूएसए की पूरी टीम 107 रन पर ढेर हो गई।

    वैभव के अलावा हेनिल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्‍होंने पहले ही मैच में 5 विकेट हॉल लिया। हेनिल ने काफी कंजूसी से गेंदबाजी की और 7 ओवर में 2.30 की इकोनॉमी से 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंबरीश ओर खिलान पटेल के खाते में भी 1-1 विकेट आया।

    यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ही नहीं अंडर-19 विश्‍व कप में गदर काटेंगे ये 5 भारतीय, दिखेगी भारतीय क्रिकेट के भविष्‍य की झलक

    यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ही नहीं अंडर-19 विश्‍व कप में गदर काटेंगे ये 5 भारतीय, दिखेगी भारतीय क्रिकेट के भविष्‍य की झलक