Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर से कबड्डी प्लेयर बने Vaibhav Suryavanshi, PKL-12 के पहले मैच में तेवर दिखा हर किसी को कर दिया हैरान

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:32 PM (IST)

    पीकेएल के 12वें सीजन के पहले मैच में 29 अगस्त को तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग 2025 की शुरुआत विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम से आगाज हुआ। 4 शहर में कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा। इसके आगाज पर अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी स्टेडियम में मौजूद रहे।

    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी ने कबड्डी के मैच पर खेला क्रिकेट। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pro Kabaddi League के 12वें सीजन का आगाज 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुभारंभ हो गया। भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी और राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी कबड्डी के मैट पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट और कबड्डी में हाथ अजमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीकेएल के 12वें सीजन के पहले मैच में 29 अगस्त को तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग 2025 की शुरुआत विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम से आगाज हुआ। 4 शहर में कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा। इसके आगाज पर अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी स्टेडियम में मौजूद रहे।

    वैभव सूर्यवंशी ने भरा जोश

    वैभव सूर्यवंशी की मौजूदगी ने दर्शकों और खिलाड़ियों में अलग तरह का जोश भर दिया। वैभव सूर्यवंशी ने मैट पर क्रिकेट के बल्ले से अपना जौहर दिखाया। वहीं, कबड्डी टीम के साथ कबड्डी के दांव भी लगाए। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

    एक मंच पर दिखे खेल के दिग्गज

    बता दें कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों के दिग्गज ने प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 का शुभारंभ किया। भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज कोच पुलेला गोपीचंद, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लई और राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी एक मंच पर आएंगे।

    12वें सीजन में बदले गए हैं नियम

    गौरतलब हो कि इस सीजन में रोमांच पैदा करने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। पहली बार सभी मुकाबले के नतीजे निकलेंगे। लीग चरण में भी टाईब्रेकर से ड्रॉ मुकाबलों का फैसला होगा। लीग और प्लेऑफ के बीच एक नया प्ले-इन चरण शुरू किया गया है। टॉप की दो टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी, जबकि तीसरी और चौथी टीमें एक मिनी क्वालिफायर में भिड़ेंगी। वहीं, पांचवीं से लेकर आठवीं रैंक वाली टीमें प्ले-इन चरण में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करेंगी।

    यह भी पढ़ें- 'वैभव सूर्यवंशी को ब्रायन लारा से करनी चाहिए बात', एमएस धोनी के दोस्त ने युवा बल्लेबाज को दी करियर बदलने वाली सलाह

    यह भी पढ़ें- BCCI ने Vaibhav Suryavanshi को अचानक बुलाया बेंगलुरु; विराट-रोहित को करेंगे रिप्‍लेस! ये है मास्‍टर प्‍लान