IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच हुआ बड़ा उलटफेर, भारतीय गेंदबाज को इस टीम ने बनाया बॉलिंग कोच
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रही टेस्ट सीरीज के बीच वरुण एरोन को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय तेज गेंदबाज को आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। वरुण ने अपने करियर में 9 टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेले थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रही टेस्ट सीरीज के बीच वरुण एरोन को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय तेज गेंदबाज को आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। वरुण ने अपने करियर में 9 टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेले थे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने एक्स पर लिखा, हमारे कोचिंग स्टाफ में एक जबरदस्त जुड़ाव! वरुण एरोन का हमारे नए बॉलिंग कोच के रूप में स्वागत है!
A fiery addition to our coaching staff! Welcome Varun Aaron as our new bowling coach 🔥🧡#PlayWithFire pic.twitter.com/qeg1bWntC5
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) July 14, 2025
वरुण ने खेले थे 9 टेस्ट मैच
इंटरनेशनल क्रिकेट में वरुण के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 टेस्ट की 14 पारियों में 18 विकेट चटकाए थे। इस दौरान वरुण की औसत 52.61 की और इकोनमी 4.77 की रही। 3/97 एक टेस्ट मैच में उनका बेस्ट स्कोर है। उन्होंने नवंबर 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं 2015 में वह आखिरी बार टेस्ट खेलते नजर आए थे।
वनडे में वरुण के नाम 11 विकेट
अक्टूबर 2011 में वनडे डेब्यू करने वाले वरुण के नाम 9 वनडे में 11 विकेट हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 38.09 और 6.61 की इकोनॉमी से विकेट चटकाए थे। 3/24 वनडे में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। वह 2014 में आखिरी बार वनडे खेलते हुए नजर आए थे।
वरुण के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 52 मुकाबलों में 44 विकेट अपने नाम किए थे। लीग में उनकी औसत 33.66 की और इकोनॉमी 8.94 की रही। वह 2011 से 2022 तक आईपीएल खेले। इस दौरान वरुण दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु, किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे। आखिरी बार वह गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।