न्यूजीलैंड के कैफे से निकाले गए थे Virat Kohli और Anushka Sharma, इस क्रिकेटर ने अब खोल दिया राज
क्रिकेट से दूर विराट कोहली इन दिनों लंदन में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। यह कपल प्राइवेसी को हमेशा प्राथमिकता देता है। हालांकि दोनों अक्सर दोस्तों और परिवार और साथी क्रिकेटरों के संपर्क में भी रहते हैं। हाल ही में एक बातचीत में भारतीय महिला क्रिकेट स्टार जेमिमा रोड्रिग्स ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार इस जोड़े से लगभग चार घंटे तक बात की थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट से दूर विराट कोहली इन दिनों लंदन में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। कोहली और अनुष्का शर्मा लाइमलाइट से दूर हैं। यह कपल प्राइवेसी को हमेशा प्राथमिकता देता है। हालांकि, दोनों अक्सर दोस्तों और परिवार से मिलते रहते हैं और साथी क्रिकेटरों के संपर्क में भी रहते हैं।
हाल ही में एक बातचीत में भारतीय महिला क्रिकेट स्टार जेमिमा रोड्रिग्स ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार इस जोड़े से लगभग चार घंटे तक बात की थी, जिसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड के एक कैफे से बाहर जाने के लिए कहा गया था।
कोहली से क्रिकेट पर बात की
मैशेबल इंडिया से बात करते हुए जेमिमा ने बताया कि वह और उनकी टीम की साथी स्मृति मंधाना विराट से मिलकर उनकी बल्लेबाजी पर सलाह लेना चाहती थीं। पहले उन्होंने विराट से क्रिकेट के बारे में बात की और बाद में उन्हें उस होटल के एक कैफे में बुलाया जहां मेंस और विमंस दोनों टीमें ठहरी हुई थीं।
कोहली के साथ अनुष्का भी थीं
जेमिमा ने बताया कि अनुष्का भी विराट के साथ कैफे गईं और खिलाड़ियों ने शुरुआती आधे घंटे तक क्रिकेट पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "उन्होंने असल में स्मृति और मुझसे कहा था कि 'तुम दोनों में महिला क्रिकेट को बदलने की ताकत है और मैं ऐसा होते हुए देख सकती हूं।'"
जेमिमा ने यह भी याद किया कि उनकी बातचीत जल्द ही क्रिकेट से हटकर जिंदगी और विराट और अनुष्का के साथ कई और बातों पर आ गई। हालांकि, उनकी बातचीत लगभग चार घंटे तक चली। उन्होंने कहा, "ऐसा लगा जैसे कुछ पुराने दोस्त मिले और बातें कीं। हम सिर्फ इसलिए रुके क्योंकि कैफे के कर्मचारियों ने हमें बाहर निकाल दिया था।"
टेस्ट से भी संन्यास ले चुके
विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। वहीं टी20 विश्व कप में जीत के बाद उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप को भी अलविदा कह दिया था। वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। कोहली लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। वह आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।