Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli के सामने फीकी पड़ी Katrina Kaif की चमक, भारतीय क्रिकेटर को एशिया में मिला ये खिताब

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 08:06 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली 2023 में गूगल में सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाने वाली शख्सियत बनकर उभरे। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने एशिया की कई लोकप्रिय हस्तियों को इस मामले में पीछे छोड़ा है। 34 साल के विराट कोहली के सामने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ और बीटीएस मेंबर्स जंगकूक व वी की चमक भी फीकी पड़ी।

    Hero Image
    विराट कोहली ने कैटरीना कैफ को पीछे छोड़ दिया है

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली दुनिया के सबसे सर्च इंजिन गूगल में 2023 के सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाने वाले शख्सियत के रूप में उभरे हैं। गूगल ट्रेंड्स से मिले डाटा के मुताबिक कोहली ने एशिया की कुछ बेहद लोकप्रिय सेलिब्रिटीज को पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में रिलीज हुई लिस्‍ट के मुताबिक कोरियाई पॉप ग्रुप बीटीएस वी ने 2023 के पहले हाफ में गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए एशियाई पर्सनालिटी में शीर्ष स्‍थान हासिल किया था। हालांकि, भारतीय क्रिकेटर ने पर्सनालिटी के मामले में उन्हें पीछे छोड़ दिया है, जिसे 2023 में सबसे ज्‍यादा बार गूगल पर सर्च किया गया।

    भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने बीटीएस सदस्‍यों जंगकूक और वी को पीछे छोड़ा। 34 साल के कोहली ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ को भी पछाड़ा, जिन्‍हें 2022 में सबसे ज्‍यादा एशियाई वर्ल्‍ड वाइड खोजा गया था। यह आंकड़ा पिछले साल गूगल ने दिया था।

    यह भी पढ़ें: बीच मैदान पर Kohli की नकल करते नजर आए Ishan Kishan, स्टार बैटर का रिएक्शन वायरल; VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

    एशिया कप में कोहली का धमाका

    विराट कोहली के लिए हाल ही में संपन्‍न एशिया कप निजी तौर पर बेहद शानदार रहा। पूर्व भारतीय कप्‍तान ने टूर्नामेंट के दौरान अपने वनडे करियर के 13,000 रन पूरे किए और 47वां वनडे शतक भी जमाया। कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी।

    भारत बना एशिया कप चैंपियन

    भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। विराट कोहली को फाइनल में बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला। कोहली ने एशिया कप के दौराज जो उपलब्धियां हासिल की, उसमें दुनिया के कई दिग्‍गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ा।

    क्रिकेट जगत की प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें