कौन हैं 297 रन की पारी खेलने वाले Aaryavir ?, जानिए दिग्गज क्रिकेटर के बेटे से जुड़ी रोचक डिटेल्स
आर्यवीर वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे हैं। वह पिता की ही तरह आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी में 297 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी हैं। क्रिकेट जगत में आज उनकी चर्चा तेज हो गई है। मेघालय के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए आर्यवीर ने अपनी के दौरान 51 चौके और तीन छक्के जड़े।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग पिता के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं। दिल्ली अंडर-19 के लिए खेलते हुए कूच बिहार ट्रॉफी में 297 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी हैं। एसीए क्रिकेट ग्राउंड शिलान्ग में मेघालय के खिलाफ आर्यवीर तिहरे शतक से भले ही चूक गए लेकिन अपना नाम क्रिकेट की गलियों में छोड़ गए।
अपने पिता की याद दिलाने वाली निडर बल्लेबाजी शैली का प्रदर्शन करते हुए आर्यवीर की पारी, स्ट्रोक प्ले और दृढ़ संकल्प का एक शानदार नमूना थी। आर्यवीर ने 309 गेंद का सामना करते हुए 51 चौके और तीन छक्के जड़े। 74.75 बाउंड्री प्रतिशत और 96.12 की औसत यह दर्शाती है कि आक्रामता उन्हें विरासत मिली है। अपनी बल्लेबाजी के दौरान आर्यवीर ने कभी भी अपनी बल्लेबाजी स्टाइल को चेंज नहीं किया।
Virender Sehwag’s son, Aaryavir, smashed an unbeaten 200 off 229 balls in the Cooch Behar Trophy, including 34 fours and 2 sixes.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) November 21, 2024
(Vid9/2) pic.twitter.com/NxwEpaFK6a
रूद्र सिंह राठौर ने लिया विकेट
यही नहीं आर्यवीर ने सिर्फ बाउंड्री में ही नहीं डील किया बल्कि समय की मांग को देखते हुए उन्होंने सिंगल और डबल पर भी भरोसा जताया और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। पारी के दौरान आर्यवीर ने 186 डॉट बॉल खेली और 63 सिंगल के साथ 6 बार डबल रन लिए। रूद्र सिंह राठौर ने उन्हें तिहरा शतक बनाने से पहले आउट कर उनकी पारी को समाप्त किया।दूसरे दिन जड़ा दोहरा शतक
मेघालय के खिलाफ खेलते हुए आर्यवीर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 229 गेंद पर नाबाद 200 रन की पारी खेली थी। तीसरे दिन इस पारी को आगे बढ़ाते हुए आर्यवीर ने 97 रन और जोड़े।