Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Waqar Younis समेत 5 दिग्गजों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान चैंपियंस कप के लिए बनाया गया मेंटर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में बांग्लादेश के हाथों पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने एक नया डोमेस्टिक टूर्नामेंट शुरू करने का फैसला किया जिसके लिए वकार यूनुस समेत 5 दिग्गजों को मेंटर्स के रूप में नियुक्त किया है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 26 Aug 2024 03:45 PM (IST)
Hero Image
PCB ने Waqar Younis समेत इन दिग्गजों को चैंपियंस कप के लिए बनाया मेंटर

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Waqar Younis: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने एक नया डोमेस्टिक टूर्नामेंट (चैंपियंस कप) शुरू करने का फैसला किया, जिसमें देश के शीर्ष 75 से 100 खिलाड़ियों तक को पांच टीमों में बांटा जाएगा। इन टीमों के मेंटर का एलान हो गया है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार यूनुस को पांच चैंपियंस कप टीमों के मेंटर्स में से एक के रूप में तीन साल के करार पर नियुक्त किया गया है।

पीसीबी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी कि वकार यूनुस के साथ मिस्बाह उल हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद और शोएब मलिक को भी चैंपियंस कप में मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसकी शुरुआत 12 सितंबर को फैसलाबाद से होगी। 

PCB ने Waqar Younis समेत इन दिग्गजों को चैंपियंस कप के लिए बनाया मेंटर

दरअसल, PCB के बयान के अनुसार, Champions One Day Cup के पहले संस्करण के लिए मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार युनिस के तीन साल के करार पर पांच चैंपियंस कप टीमों के मेंटर्स के रूप में पुष्टि की गई। उनकी टीमों और स्क्वाड्स के नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

वकार यूनुस इस भूमिका से पहले पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के क्रिकेट मामलों के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, यूनुस की सलाहकार के रूप में नियुक्ति एक महीने से भी कम समय में समाप्त हो गई थी।

यह भी पढ़ें: बेटे से पहली बार मिलने पर भावुक हो गए शाहीन शाह अफरीदी, भूल गए बुरी हार का दर्द, कहा- अब जिंदगी बदल गई

बता दें कि पांच चैंपियंस कप मेंटर ने कुल मिलकर 1,621 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें कुल 32,780 रन बनाए हैं और 1,503 विकेट लिए हैं।

सरफराज और शोएब दो बार ICC इवेंट जीत चुके हैं, जबकि मिस्बाह एक बार ICC इवेंट जीत चुके हैं और वह ACC एशिया कप 2012 के विजेता कप्तान हैं, जबकि सकलैन और वकार 1999 विश्व कप फाइनल में खेलने वाली टीम के सदस्य थे।

PCB द्वारा जारी बयान में नकवी ने कहा कि मैं पांच असाधारण चैंपियनों का स्वागत करते हुए खुश हूं, जो चैंपियंस कप टीमों के मेंटर्स के रूप में शामिल हो रहे हैं। ये पांच मेंटर्स क्रिकेटिंग अनुभव, ज्ञान और विशेषज्ञता से भरपूर हैं, जो उनके खेल के प्रति जुनून के साथ मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को क्रिकेट के अगले पीढ़ी के खिलाड़ियों की पहचान, विकास में महत्वपूर्ण समर्थन देंगे।