Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: दूसरे वनडे में हार के बाद भारत को लगा तगड़ा झटका, वॉशिंगटन सुंदर टी20 सीरीज से बाहर

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 10:42 PM (IST)

    न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के बाद भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर वनडे के बाद अब टी20 सीरीज से भी ब ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    भारत को लगा झटका।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के बाद भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर वनडे के बाद अब टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। सुंदर पहले वनडे में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्‍होंने 5 ओवर ही किए थे। इसके बाद वह बल्‍लेबाजी के लिए भी उतरे थे। इस दौरान वह खासी तकलीफ में नजर आए थे। हालांकि, वह भारत को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे थे।

    टी20 सीरीज से बाहर हुए सुंदर

    दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर वनडे के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि, सुंदर पर बीसीसीआई की ओर से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।

     

     

    बडोनी को मिली वनडे टीम में जगह

    सुंदर के वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद अयुष बडोनी को भारतीय स्‍क्वॉड में शामिल किया गया। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज फरवरी में होने वाले टी20 विश्‍व कप 2026 के लिहाज से भी काफी अहम है। सुंदर भी भारतीय विश्‍व कप स्‍क्वॉड का हिस्‍सा हैं। ऐसे में उनकी चोट ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है।

    टी20 विश्‍व कप के लिए भारतीय टीम

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।

    टी20 सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टी20: 21 जनवरी
    • दूसरा टी20: 23 जनवरी
    • तीसरा टी20: 25 जनवरी
    • चौथा टी20: 28 जनवरी
    • पांचवां टी20: 31 जनवरी

    वनडे सीरीज खेली जा रही

     
    भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच इन दिनों वनडे सीरीज खेली जा रही है। 3 मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में कीवियों ने जोरदार वापसी की और 7 विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 18 जनवरी को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में यह मैच जीतना दोनों टीमों के लिए जरूरी है। वनडे के बाद टी20 सीरीज का आगाज होगा। 

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd Odi Highlights: डैरिल मिचेल की शतकीय पारी, न्‍यूजीलैंड ने भारत से बराबर किया हिसाब

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ ODI: Ayush Badoni को पहली बार मिला मौका, बने Washington Sundar का रिप्लेसमेंट; BCCI का एलान