कहां हैं विराट कोहली, क्या नहीं देंगे फिटनेस टेस्ट? गैरमौजूदगी उठा रही है कई सारे सवाल
भारत को साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है और कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट इस टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं देख रहा है। इस बीच रोहित बीसीसीआई के बेंगलुरू स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे हैं लेकिन विराट कोहली का कुछ पता नहीं है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे खेलते हैं और देखा जाए तो इन दोनों के वनडे करियर पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। पिछले साल दोनों ने एक साथ टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया और इसके बाद इसी साल टेस्ट को भी अलविदा कह दिया। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज इन दोनों की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है। इससे पहले विराट कोहली की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई है।
मौजूदा टीम मैनेजमेंट रोहित और कोहली दोनों को वनडे वर्ल्ड कप-2027 की पिक्चर में नहीं देख रहा है। इसका कारण इन दोनों की बढ़ती उम्र है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि बीसीसीआई ने दोनों से अपनी फिटनेस साबित करने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने को भी कहा है। इन सभी चर्चाओं के बीच रोहित और विराट ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
फिटनेस टेस्ट से गायब
रोहित तो उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो सीजन की शुरुआत से पहले बेंगलुरू के बीसीसीआई स्थित सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देंगे। इसके लिए रोहित सेंटर में पहुंच गए हैं और फिटनेस टेस्ट देने को तैयार हैं। मोहम्मद सिराज भी बेंगुलुरू में हैं और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी इन दोनों के साथ हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बात की जानकारी दी है। कुछ और नाम सीजन से पहले फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरू में पहुंच गए हैं और कुछ पहुंचने वाले हैं।
लेकिन इस बीच विराट कोहली को लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं है कि वह कब फिटनेस टेस्ट देने आएंगे और आएंगे भी या नहीं। न ही विराट कोहली की स्थिति का कुछ पता है कि वह क्या कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने ट्रेनिंग करने का वीडियो पोस्ट किया था जिससे पता चला था कि वह तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन उनके फिटनेस टेस्ट को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है।
दांव पर है वनडे भविष्य
रोहित और कोहली की फिटनेस और लगातार अच्छा प्रदर्शन ही वनडे वर्ल्ड कप-2027 के लिए टीम में जगह दिला सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट तो साफ कर चुका है कि वह इन दोनों को वनडे में नहीं देख रहा है और इसलिए इन दोनों का वनडे रिटायरमेंट भी जल्दी देखने को मिल सकता है। हालांकि, दोनों आसानी से हार मानने के मूड में नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।