Henil Patel कौन हैं? Under 19 World Cup 2026 के पहले ही मैच में मचाया तहलका, स्विंग स्टार ने खोला पंजा
हेनिल पटेल की कमाल की गेंदबाजी के चलते यूएसए की पूरी टीम 35.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। हेनिल ने यूएसए को संभलने का मौका नहीं दिया और लगातार झटके दिए ...और पढ़ें

हेनिल ने चटकाए 5 विकेट।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 की आज, 15 जनवरी से शुरुआत हुई। पहले मैच में 5 बार की चैंपियन भारतीय टीम का सामना यूएस से हो रहा है। भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हेनिल पटेल की कमाल की गेंदबाजी के चलते यूएसए की पूरी टीम 35.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई।
टीम को संभलने ही नहीं दिया
हेनिल ने यूएसए को संभलने का मौका नहीं दिया और लगातार झटके दिए। इतना ही नहीं हेनिल ने पहले ही मैच में 5 विकेट हॉल लिया। हेनिल ने 7 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान वह काफी किफायती भी रहे। उन्होंने 2.30 की इकोनॉमी से 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
Henil Patel brings up the first five-for at the #U19WorldCup 2026 in style 👌
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 15, 2026
Watch #USAvIND live in your region, broadcast details here ➡️ https://t.co/gGyxHpswKS pic.twitter.com/qXnQ8bSXKv
कौन हैं हेनिल पटेल?
हेनिल ने अमरिंदर गिल का शिकार कर यूएसए को पहला झटका दिया। इसके बाद हेनिल ने अर्जुन महेश, कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव, सबरीश प्रसाद और ऋषभ शिम्पी को पवेलियन भेजा। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि आखिर यह हेनिल पटेल कौन हैं?
गुजरात के उभरते गेंदबाज
हेनिल गुजरात के उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं। उनका जन्म 28 फरवरी 2007 को गुजरात के वलसाड में हुआ। 18 साल में ही उन्हें स्विंग स्टार की उपाधि मिल गई है। वह अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं हेनिल को दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की महारत भी हासिल है। आने वाले समय में वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।
एशिया कप में प्रदर्शन
हेनिल पटेल ने पिछले साल के अंत में खत्म हुए अंडर-19 एशिया कप 2025 में भी कमाल की गेंदबाजी की थी। भारतीय तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में 4 मुकाबले खेले थे और 5 सफलताएं प्राप्त की थीं। इस दौरान उनकी औसत 29.80 की रही थी। अंडर-19 विश्व कप 2026 से पहले वॉर्म-अम मैच में भी हेनिल ने 1 शिकार किया। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ हेनिल ने 26 रन देकर 1 विकेट पर कब्जा जमाया था।
हेनिल ने किया प्लान का खुलासा
5 विकेट लेने के बाद हेनिल ने कहा, "मैंने विकेट का जायजा लिया। मुझे लगा कि 4-5 मीटर की लेंथ पर मुझे अच्छी स्विंग मिलेगी। इसलिए मैंने उसी पर फोकस किया। मुझे स्विंग और बाउंस वाली पिचें पसंद हैं। तैयारियां अच्छी चल रही हैं, मैं लगातार कोचों से बात कर रहा था और उनका योगदान शानदार रहा है। वे सभी अनुभवी हैं, वे पहले भी विश्व कप खेल चुके हैं। वह अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हम पर कोई दबाव न हो, जिससे हमें मैदान पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।