कौन है Vidwath Kaverappa? दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मचाई अपनी गेंदबाजी से सनसनी, तहस-नहस किया बैटिंग ऑर्डर
Who is Vidwath Kaverappa दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में विधवत कावरेप्पा ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से महफिल लूट ली है। साउथ जोन की तरफ से खेलते हुए फास्ट बॉलर ने नॉर्थ के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए पांच विकेट झटके। विधवत पहली बार सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन करने के बाद सुर्खियों में आए थे जिसके बाद उनकी एंट्री आईपीएल 2023 में हुई थी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। नॉर्थ और साउथ जोन के लिए बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में एक और युवा सितारा चमका है। नाम है विधवत कावरेप्पा। विधवत ने बेंगलुरु में खेले जा रहे मैच में अपनी गेंदबाजी से सनसनी फैला दी है। 24 साल के फास्ट बॉलर ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। विधवत की शानदार गेंदबाजी के आगे नॉर्थ के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 198 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
कौन है विधवत कावेरप्पा?
विधवत कावेरप्पा कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में अपना डेब्यू साल 2022 में किया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विधवत ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं। इस दौरान फास्ट बॉलर ने कुल 34 विकेट अपने नाम किए हैं। विधवत दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में भी विधवत ने बेहद कम समय में काफी नाम कमाया है। लिस्ट-ए में खेले सात मैचों में विधवत 17 विकेट चटकाए चुके हैं।
सैयद मुश्ताक अली में मचाया था धमाल
विधवत कावेरप्पा सबसे पहले सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते सुर्खियों में आए थे। विधवत ने 8 मैचों में कुल 18 विकेट झटके थे और उनका इकॉनमी भी महज 6.36 का रहा था। सैयद मुश्ताक अली के प्रदर्शन के आधार पर ही विधवत की आईपीएल में एंट्री हुई। तेज गेंदबाज को पंजाब किंग्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा।
सेमीफाइनल में बरपाया कहर
विधवत कावरेप्पा ने सेमीफाइनल में अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया। विधवत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 17.3 ओवर के स्पेल में महज 28 रन देकर पांच विकेट झटके। साउथ जोन के इस तेज गेंदबाज के आगे नॉर्थ के बैटर्स पूरी तरह से बेबस नजर आए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ की पूरी टीम महज 198 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।