Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women's T20 World Cup 2026 Schedule OUT: 12 टीमों के बीच होगी मैदानी जंग; 10वीं बार इंग्लैंड को मेजबानी

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:02 PM (IST)

    Womens T20 World Cup 2026 schedule released आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है जिसका ओपनिंग मैच इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के बीच 12 जून को खेला जाना है। इस एडिशन में कुल 12 टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से टकराएगी जो कि इतिहास के पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक सबसे ज्यादा है।

    Hero Image
    Women's T20 World Cup 2026 Schedule हुआ OUT

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Women's T20 World Cup 2026 Schedule Released: आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, जिसका ओपनिंग मैच इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के बीच 12 जून को खेला जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एडिशन में कुल 12 टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से टकराएगी, जो कि इतिहास के पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक सबसे ज्यादा है। इन टीमों को दो ग्रुप- ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में बांटा गया हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमों को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका समेत दो बाकी टीमों को के साथ ग्रुप-1 में रखा गया हैं।

    ICC Women's T20 World Cup 2026 की डिटेल्स

    • कब से शुरू होगा महिला टी20 विश्व कप 2026?- 12 जून से होगी शुरुआत
    • कितनी टीमें हिस्सा लेगी- कुल 12 टीमें
    • कब-कब खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच- पहला सेमीफाइनल- 30 जून और दूसरा सेमीफाइनल- 2 जुलाई 2026
    • फाइनल कब होगा- 5 जुलाई 2026
    • कुल कितने दिनों का होगा टूर्नामेंट- 24 दिन
    • कुल कितने मैच खेले जाएंगे?- 33 मुकाबले
    • कितने जगहों पर खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मैच- कुल 7 वेन्यू (एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और लॉर्ड्स)

    यह भी पढ़ें: ICC Women World Cup Schedule: पाकिस्तान के अलावा और कितने विरोधियों से भिडे़गी टीम इंडिया, कहां होंगे मुकाबले, जानिए पूरी डिटेल

    Women's T20 World Cup 2026 की कब से होगी शुरुआत?

    आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 12 जून से होगी, जिसका फाइनल मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे, जहां ये सभी मुकाबले 7 वेन्यू पर खेले जाएंगे।

    इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के बीच महिला टी20 विश्व कप 2026 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। ये मैच एडबिस्टन में खेला जाना है, जबकि फाइनल मैच 5 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। फाइनल से पहले सेमीफाइनल मैच भी लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। 

    Women's T20 World Cup 2026 Groups

    ग्रुप टीमें
    ग्रुप-1 ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान, क्वालीफायर, क्वालीफायर टीम
    ग्रुप-2 वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, क्वालीफायर, क्वालीफायर टीम

    Women's T20 WC 2026 का पूरा शेड्यूल

    तारीख मैच जगह
    12 जून, शुक्रवार ENG vs SL एडबिस्टन
    13 जून, शनिवार

    क्वालीफायर Vs क्वालीफायर टीम

    ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
    13 जून, शनिवार AUS vs SA ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
    13 जून, शनिवार WI vs NZ हैम्पशायर बाउल
    14 जून, रविवार क्वालीफायर VS क्वालीफायर एडिबस्टन
    14 जून, रविवार IND vs PAK एडबिस्टन
    16 जून, मंगलवार NZ vs SL हैम्पशायर बाउल
    16 जून, मंगलवार ENG vs क्वालीफायर टीम हैम्पशायर बाउल
    17 जून, मंगलवार AUS vs क्वालीफायर हेडिंग्ले
    17 जून, मंगिलवार IND vs क्वालीफायर हेडिंग्ले
    17 जून, मंगलवार SA vs PAK एडबिस्टन
    18 जून, गुरुवार WI vs क्वालीफायर हेडिंग्ले
    19 जून, शुक्रवार न्यूजीलैंड VS क्वालीफायर हैम्पशायर बाउल
    20 जून, शनिवार ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर हैम्पशायर बाउल
    20 जून, शनिवार ENG vs क्वालीफायर हेडिंग्ले
    21 जून, रविवार WI vs SL बिस्टल काउंटी ग्राउंड
    21 जून, रविवार  SA vs IND ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
    23 जून, मंगलवार NZ vs क्वालीफायर बिस्टल काउंटी ग्राउंड
    23 जून, मंगलवार  SL vs क्वालीफायर बिस्टल काउंटी ग्राउंड
    23 जून, मंगलवार  AUS vs PAK हेडिंग्ले
    24 जून, बुधवार ENG vs WI लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
    25 जून, गुरुवार  IND Vs Qualifier ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
    25 जून, गुरुवार SA vs Qualifier  बिस्टल काउंटी ग्राउंड
    26 जून, गुरुवार  SL vs Qualifier ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड
    27 जून, शनिवार PAK vs Qualifier बिस्टल काउंटी ग्राउंड
    27 जून, शनिवार WI vs Qualifier

    बिस्टल काउंटी ग्राउंड

    28 जून, रविवार ENG vs NZ द ओवल
    28 जून, रविवार SA vs Qualifier लॉर्ड्स 
    28 जून, रविवार AUS vs IND लॉर्ड्स
    30 जून, मंगलवार TBC vs TBC (पहला सेमीफाइनल)  द ओवल
    2 जुलाई, गुरुवार TBC vs TBC (सेमीफाइनल) द ओवल
    5 जुलाई TBC vs TBC (फाइनल) लॉर्ड्स

    यह भी पढ़ें: IND vs PAK के बीच वनडे वर्ल्‍ड कप मैच की तारीख हुई तय, जानें कहां खेला जाएगा ब्‍लॉकबस्‍टर मुकाबला