WPL Mega Auction 2026 Live Updates: मेगा नीलामी की प्रमुख जानकारी, इंग्लिश खिलाड़ी पर लग सकती है बंपर बोली
WPL Mega Auction 2026 Live Updates: महिला प्रीमियर लीग की पहली मेगा नीलामी आज नई दिल्ली में होनी है। कुल 277 खिलाड़ी पहली बार होने वाली इस मेगा नीलामी का हिस्सा होंगे। पांच टीमें ज्यादा से ज्यादा 73 स्थानों को भरने की कोशिश करेंगी, जिनमें 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।

WPL Mega Auction 2026 Live Updates: डब्ल्यूपीएल इतिहास का पहला मेगा ऑक्शन आज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Women Premier League Mega Auction 2026 Live Updates: महिला प्रीमियर लीग की पहली मेगा नीलामी आज नई दिल्ली में होने वाली है। पांच टीमों की यह फ्रेंचाइजी लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी, जिसके अभी तक कुल तीन सीजन खेले जा चुके है। डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन में इस बार कुल 277 खिलाड़ियों इस मेगा नीलामी का हिस्सा होंगे। पांच टीमें अधिकतम 73 स्थानों को भरने की कोशिश करेंगी, जिनमें 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।
कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी टीम में शामिल किए जा सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मार्की सेट से होगी, जिसमें 8 खिलाड़ी शामिल है। दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, एमीलिया केर, सोफी एक्सलस्टोन, एलिसा हीली, मेग लैनिंग और लॉरा वोल्वार्ड्ट इन 8 खिलाड़ियों की लिस्ट में है।
इस बार नीलामी में एक बड़ा नया नियम जोड़ा गया है। टीमें RTM (Right to Match) कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसके जरिए वे अपनी 2025 स्क्वॉड की खिलाड़ियों को वापस खरीद सकती हैं, जिन फ्रेंचाइजी ने कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उन्हें ज्यादा RTM कार्ड और बड़ा पर्स मिलेगा। इस बार नीलामी के लिए कुल पर्स 41.1 करोड़ रुपये है।
WPL 2026 Mega Auction Live: सोफी एक्लेस्टोन बन सकती हैं मालामाल
भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन पर फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा रुपये लुटा सकती हैं। चोपड़ा ने कहा कि एक्लेस्टोन असली मैच विनर हैं और उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए सभी फ्रेंचाइजी बेताब हैं। वैसे, यूपी वॉरियर्स की कोशिश राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करके सोफी एक्लेस्टोन को अपने पास बरकरार रखने की होगी। याद दिला दें कि सोफी एक्लेस्टोन का नाम मार्की खिलाड़ियों में शामिल हैं और उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये है।
WPL Auction Live: वैष्णवी शर्मा पर लग सकती ऊंची बोली
अनकैप्ड खिलाड़ियों में वैष्णवी शर्मा पर ऊंची बोली मिलने की संभावना है। मध्य प्रदेश की लेफ्ट-आर्म स्पिनर भारत की U-19 वर्ल्ड कप जीत (मलेशिया) में हैट्रिक लेकर सामने आई थीं और वह टूर्नामेंट की लीडिंग विकेट-टेकर भी रही थीं। डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका जलवा जारी रहा। सीनियर विमेंस T20 ट्रॉफी में उन्होंने 11 मैचों में 21 विकेट चटकाए।
WPL Auction Live: विदेशी खिलाड़ियों की मांग जबरदस्त
पहली WPL मेगा ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों की भी जबरदस्त मांग देखने को मिल सकती है। लॉरा वोल्वार्ड्ट, सोफीएक्लेस्टोन, सोफीडिवाइन, अमेलियाकेर, एलिसा हीली और मेगलैनिंग जैसे बड़े नाम शामिल हैं। लॉरा वोल्वार्ड्ट का शानदार ICC ODI वर्ल्ड कप प्रदर्शन, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल में शतक शामिल हैं, उन्हें टॉप-बिड खिलाड़ी बनाती है। इसके अलावा उभरती हुई स्टार्स फोएबे लिचफील्ड, नाडिनडीक्लेरक, जॉर्जियावॉल और अलानाकिंग पर भी बोली लगने की उम्मीदें हैं।
WPL Auction Live Updates: RTM कार्ड का पहली बार होगा इस्तेमाल
पहली बार WPL टीमों को RTM (Right To Match) कार्ड का इस्तेमाल करने की अनुमति मिली है। इसके जरिए कोई भी टीम अपनी ही पुरानी खिलाड़ी को, जिसे रिलीज किया गया था, ऑक्शन में दूसरे द्वारा बोली लगाने के बाद उसी कीमत पर वापस खरीद सकती है।
WPL Auction Live Updates: कितने बजे से शुरू होगी डब्ल्यूपीएल की पहली मेगा नीलामी?
WPL 2026 की नीलामी आज यानी 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगी। यह दिन में 3:30 बजे से शुरू होगी। इस नीलामी में कुल 277 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से 194 भारतीय खिलाड़ी और 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
WPL Auction Live: प्रतिका रावल और यास्तिका भाटिया इंजर्ड, फिर भी उपलब्ध
टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज प्रतिका रावल, विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया और पेसर वी.जे. जोशिता इस समय चोटिल हैं, लेकिन उनका नाम अभी भी ऑक्शन पूल में शामिल है।
बुधवार को प्री-ऑक्शन ब्रीफिंग में लीग ने WPL फ्रेंचाइजी को बताया कि इन खिलाड़ियों को अनिवार्य 15 सदस्यीय स्क्वॉड में नहीं गिना जा सकता। अगर कोई फ्रेंचाइजी इन्हें साइन करती है, तो उन्हें बाद में इनका रिप्लेसमेंट लेने की अनुमति नहीं होगी।
WPL Auction Live Updates: किस टीम के पर्स में कितना पैसा?
UP Warriorz (यूपी वॉरियर्स): 14.50 करोड़ रुपये
Gujarat Giants (गुजरात जायंट्स): 9 करोड़ रुपये
Royal Challengers Bengaluru (आरसीबी) : 6.15 करोड़ रुपये
Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) : 5.75 करोड़ रुपये
Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) : 5.70 करोड़ रुपये
WPL Auction Live Updates: जेस जोनासेन डब्ल्यूपीएल ऑक्शन से बाहर हुईं
ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग ऑलराउंडर जेस जोनासेन चोट के कारण WPL ऑक्शन से बाहर हो गई हैं। WPL ने यह जानकारी बुधवार को फ्रेंचाइजी को प्री-ऑक्शन ब्रीफिंग में दी।
WPL Auction 2026 Live Update: बड़े स्टार्स के अलावा नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
एन. श्री चरणी
यास्तिका भाटिया
किरण नवगिरे
वैष्णवी शर्मा
दीया यादव
WPL Mega Auction 2026 Live: मुंबई इंडियंस ने नीलामी से पहले किसे किया रिटेन?
Mumbai Indians द्वारा WPL 2026 मेगा नीलामी से पहले रिटेन की गई खिलाड़ी-
नैट स्किवर-ब्रंट – 3.5 करोड़ रुपये
हरमनप्रीत कौर – 2.5 करोड़ रुपये
हैली मैथ्यूज – 1.75 करोड़ रुपये
अमनजोत कौर – 1 करोड़ रुपये
जी कमलिनी – 50 लाख रुपये
Women’s Premier League 2026 Auction Live Updates: यूपी वॉरियर्स ने किसे किया रिटेन?
UP Warriorz ने डब्ल्यूपीएल मेगा नीलामी से पहले श्वेता सेहरावत को 50 लाख रुपये में रिटेन किया।
Women’s Premier League 2026 Auction Live Updates: गुजरात जायंट्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
Gujarat Giants ने डब्ल्यूपीएल मेगा ऑक्शन 2026 से पहले इन खिलाड़ियों को किया रिटेन-
ऐशले गार्डनर – 3.5 करोड़ रुपये
बेथ मूनी – 2.5 करोड़ रुपये
WPL Mega Auction Live Updates: Delhi Capitals ने नीलामी से पहले किसे किया रिटेन?
जेमिमा रोड्रिग्स – 2.2 करोड़ रुपये
शफाली वर्मा – 2.2 करोड़ रुपये
ऐनाबेल सर्दरलैंड – 2.2 करोड़ रुपये
मारीजाने कप – 2.2 करोड़ रुपये
निकी प्रसाद – 50 लाख रुपये
WPL Mega Auction 2026 Live: RCB की नीलामी से पहले रिटेन की गई खिलाड़ी
स्मृति मंधाना – 3.5 करोड़ रुपये
ऋचा घोष – 2.75 करोड़ रुपये
एलिसा पेरी – 2 करोड़ रुपये
श्रेयंका पाटिल – 60 लाख रुपये
WPL Auction 2026 Live Updates: डब्ल्यूपीएल मेगा नीलामी 2026 के नियम
- हर फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ियों की टीम बना सकती है, जबकि कम से कम 15 खिलाड़ियों का होना जरूरी है।
- पांचों टीमों के बीच कुल 73 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 23 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं।
- पहली बार, टीमें पांच Right to Match (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगी, जिसके जरिए वे अपनी 2025 टीम की खिलाड़ियों को फिर से खरीद सकती हैं।
- जिन टीमों ने कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उन्हें ज्यादा RTM कार्ड और बड़ा पर्स मिलेगा।
- इस बार सभी टीमों का मिला-जुला नीलामी बजट कुल 41.1 करोड़ रुपये है।
WPL Mega Auction 2026 Live Updates: कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी पर लगेगी बोली
Women's Premier League में इस बार कई बड़े नाम दांव पर है। ऑक्शन लिस्ट में कुल 194 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 52 कैप्ड (अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकीं) और 142 अनकैप्ड खिलाड़ी (अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया) हैं। इसके अलावा 83 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनमें से 66 कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं।
Women’s Premier League 2026 Auction Live Updates:कब और कहां देखें डब्ल्यूपीएल की मेगा नीलामी?
भारत में फैंस Star Sports Network चैनल पर टीवी पर WPL 2026 ऑक्शन का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ जियो हॉटस्टार ऐप पर उठा सकते हैं।
WPL Mega Auction 2026 Live: डब्ल्यूपीएल की पहली मेगा नीलामी
डब्ल्यूपीएल की पहली मेगा नीलामी का आयोजन आज नई दिल्ली में होना है, जिसमें कुल 27 खिलाड़ी, जिनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। पांच टीमें मिलकर 73 स्लॉट भरने की कोशिश करेंगी। इनमें 50 स्लॉट भारतीय खिलाड़ियों के लिए और 23 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं। हर फ्रेंचाइज़ी को अपनी टीम में कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को शामिल करना होगा।
