Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WTC Points Table Latest: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्ले-बल्ले, न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान; देखिए प्वाइंट्स टेबल का हाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियिशन की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि न्यूजीलैंड को नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड टीम दोनों टेस्ट हारने की वजह से सीरीज 2-0 से गंवा बैठी।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 11 Mar 2024 11:27 AM (IST)
Hero Image
WTC 2024 Points Table: ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के साथ हुआ बड़ा फायदा

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियिशन की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि न्यूजीलैंड को नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड टीम दोनों टेस्ट हारने की वजह से सीरीज 2-0 से गंवा बैठी।

WTC 2024 Points Table: ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के साथ हुआ बड़ा फायदा

दरअसल, WTC Points Table 2024 में टॉप पर टीम इंडिया 74 अंक के साथ मौजूद है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर पहला स्थान हासिल किया है। टीम इंडिया का 68.51 जीत प्रतिशत है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंच गई है। न्यूजीलैंड (NZ vs AUS) को टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदकर कंगारू टीम तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई। कंगारू टीम के पास 90 अंक है।

यह भी पढ़ें: NZ vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे एलेक्स कैरी, एक दिन में पलटा मैच; न्यूजीलैंड को रौंदकर 2-0 से जीती सीरीज

तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जो 60 फीसदी मैच जीत चुकी थी, लेकिन अब टीम को नुकसान हुआ। न्यूजीलैंड की टीम का जीत प्रतिशत 60 से घटकर सीधा 50 फीसदी हो गया है। चौथे नंबर पर बांग्लादेश की टीम 12 अंक के साथ मौजूद है। उनका जीत प्रतिशत 50 ही है। पाकिस्तान की टीम 22 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम का जीत प्रतिशत 36 है।

देखिए WTC Points Table 2024 का ताजा हाल

टीम मैच जीत हार ड्रॉ अंक जीत प्रतिशत प्वाइंट्स कटे
1. भारत 9 6 2 1 74 68.51 -2
2.ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 90 62.50 -10
3.न्यूजीलैंड 6 3 3 0 36 50.00 0
4.बांग्लादेश 2 1 1 0 12 50.00 0
5.पाकिस्तान 5 2 3 0 22 36.66 -2
6.वेस्टइंडीज 4 1 2 1 16 33.33 0
7.साउथ अफ्रीका 4 1 3 0 12 25.00 0
8.इंग्लैंड 10 3 6 1 21 17.5 -19
9. श्रीलंका 2 0 2 0 0 00.00 0

यह भी पढ़ें: PSL 2024: पाकिस्‍तान के गेंदबाज ने आग के गोले की तरह फेंकी गेंद कि टूट गया Kieron Pollard का बल्‍ला, वीडियो देख आपके मुंह से भी निकलेगा वाह