Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं मरने को तैयार हूं',युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने सुनाई अपनी तन्हा जिंदगी की दास्तां, इस तरह बयां किया दुख-दर्द

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 04:53 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी योगराज सिंह ने अपनी दर्दभरी दास्तां बयां की है। युवराज सिंह के पिता योगराज ने बताया है कि वह काफी अकेले हैं और उन्होंने अपना पूरा जीवन जी लिया है इसलिए अब वह मरने को तैयार हैं। 

    Hero Image

    योगराज सिंह ने बयां की अपनी दुखभरी दास्तां

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह तनहाई में अपना जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने बताया है कि वह घर में अकेले बैठे रहते हैं और कई बार खाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। योगराज सिंह के बेटे युवराज उनके साथ नहीं रहते हैं और इस बात का मलाल उन्हें है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगराज सिंह की निजी जिंदगी काफी उथल-पुथल वाली रही है। उन्होंने पहली शादी शबनम कौर से की थी और इन दोनों के दो बेटे हैं। जिनमें से एक का नाम युवराज है तो दूसरे का नाम जोरवर। दोनों के बीच काफी झगड़े होते थे इसलिए दोनों अलग हो गए थे। युवराज सिंह ने खुद इस राज को बयां किया था।

    योगराज ने सुनाई दास्तां

    योगराज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि वह घर में अकेले रहते हैं और उनकी स्थिति ये है कि अब वह मरने को भी तैयार हैं। उनका मानना है कि उनका जीवन अब पूरा हो चुका है। योगराज ने कहा, "मैं शाम को अकेला रहता हूं। मेरे घर में कोई नहीं है। मैं खाने के लिए दूसरे लोगों पर निर्भर रहता हूं। कभी कोई मुझे खाना दे जाता है तो कभी कोई। मैं किसी को परेशान नहीं करता। मैं अगर भूखा होता हूं तो कोई न कोई मुझे खाना दे जाता है। मैंने घर में कुक और हाउस हेल्प रखे हैं। वो आते हैं और काम करके चले जाते हैं।"

    उन्होंने कहा, "मैं अपनी मां को प्यार करता हूं। अपनी बहू, पोते-पोती, घर में हर किसी को प्यार करता हूं। लेकिन मैं किसी से कुछ नहीं मांगता। मैं मरने को तैयार हूं। मेरा जीवन पूरा हो चुका है। जब भी भगवान चाहे मुझे अपने साथ ले जाए। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं।"

    योगराज ने की दूसरी शादी

    योगराज ने दूसरी शादी भी की है। उनकी दूसरी शादी नीना बुंढेल से हुई है जिनको सकबीर कौर के नाम से भी जाना जाता है। उनका एक बेटा विक्टर और बेटी अमरजोत है। योगराज ने शबनम और युवराज के चले जाने का दर्द भी बयां किया है। उन्होंने कहा, "जब शबनम और युवी मुझे छोड़कर जा रहे थे वो मेरे लिए सदमा था। जिस महिला के लिए मैंने अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा दी, मेरी पूरी जवानी, वो भी मुझे छोड़कर जा सकती है?"

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: 28 साल में पहली बार... टीम इंडिया हुई शर्मसार, फिर दोहराई पुरानी गलती

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'हमें लक्ष्‍य हासिल करना चाहिए था, लेकिन...', ऋषभ पंत ने भारत की हार के बाद किया बड़ा खुलासा