Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs SL: Dilshan Madushanka ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा के क्लब में मारी एंट्री

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:45 PM (IST)

    जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने इतिहास रच दिया। मदुशंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक ली। वह वनडे में हैट्रिक लेने वाले आठवें श्रीलंकाई गेंदबाज बने। मदुशंका ने 10 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट लिए। श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा तीन बार वनडे हैट्रिक ले चुके हैं।

    Hero Image
    Madushanka ने वनडे में ली हैट्रिक। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने इतिहास रच दिया। वह शुक्रवार को हरारे में खेले गए जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में वनडे हैट्रिक लेने वाले आठवें श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए। श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने तीन बार वनडे में हैट्रिक ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम्बाव्बे की पारी के आखिरी ओवर में 10 रन बचाते हुए मदुशंका ने हैट्रिक ली। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 92 रन पर खेल रहे सिकंदर रजा को आउट किया और उसके बाद ब्रैड इवांस और नगारवा के विकेट लिए। कुल मिलाकर, यह 11वीं बार है जब किसी श्रीलंकाई गेंदबाज ने वनडे हैट्रिक ली है। इससे पहले लसिथ मलिंगा और चमिंडा वास एक से ज्यादा बार हैट्रिक ले चुके हैं।

    श्रीलंकाई गेंदबाजों द्वारा वनडे हैट्रिक

    • चमिंडा वास - जिम्बाब्वे के खिलाफ (2001); बांग्लादेश के खिलाफ (2003)
    • लसिथ मलिंगा - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (2007); केन्या के खिलाफ (2011); बनाम ऑस्ट्रेलिया (2011)
    • फरवीज महारूफ - बनाम भारत (2010)
    • थिसारा परेरा - बनाम पाकिस्तान (2012)
    • वानिंदु हसरंगा - बनाम जिम्बाब्वे (2017)
    • शेहान मदुशंका - बनाम बांग्लादेश (2018)
    • महेश दीक्षाना - बनाम न्यूजीलैंड (2025)
    • दिलशान मदुशंका - बनाम जिम्बाब्वे (2025)

    ऐसा रहा मैच का हाल

    बता दें कि मदुशंका ने 10 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट लिए। आखिरी ओवर में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को सात रनों से हरा दिया।

    मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन ही बना सका।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs SL ODI: मदुशंका की हैट्रिक ने पलटी हारी हुई बाजी, श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के जबड़े से छीनी जीत

    यह भी पढ़ें- ZIM vs SL: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम घोषित, स्टार ऑलराउंडर बाहर