Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: संन्यास को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने कही दिल की बात, कहा- 'मेर काम मैदान पर...'

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय तक खेलने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस समय यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं। भुवनेश्वर ने दैनिक जागरण से खास बातचीत की और अपने संन्यास से लेकर यूपी लीग में जिन युवा खिलाड़ियों ने उनको प्रभावित किया उस पर बात की।

    Hero Image
    भुवनेश्वर कुमार इस समय यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं

    विकास मिश्र, लखनऊ : एक समय भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी के मुख्य अस्त्र माने जाने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का फिलहाल रिटायरमेंट का कोई प्लान नही है। स्विंग मास्टर का कहना है कि मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। अभी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचा है। जब तक फिटनेस है, खेलूंता रहूंगा बाकी काम चयनकर्ताओं का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रही यूपी लीग के दौरान दैनिक जागरण से खास बातचीत में लखनऊ फाल्कंस के कप्तान ने कहा यूपी टी-20 क्रिकेट लीग से तस्वीर बदल रही है। उत्तर प्रदेश जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है। सभी खिलाड़ियों के लिए राज्य की सीनियर टीमों का प्रतिनिधित्व करना मुश्किल है, लेकिन यूपी टी-20 लीग ऐसा प्लेटफार्म है, जहां कोई भी अपने प्रदर्शन की बदौलत प्रदेश की टीमों और आइपीएल में जगह बना सकता है। प्रियम गर्ग, जीशान अंसारी, अक्शदीप नाथ, विप्रज निगम इसके ताजा उदाहरण हैं।

    प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश :-

    सवाल- क्या प्रशंसक आपको फिर से भारतीय टीम की जर्सी में देखेंगे?

    भुवनेश्वर कुमार: आपको इसका उत्तर चयनकर्ता देंगे। मेरा काम मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देना है और मैं दे रहा हूं। यूपी लीग के बाद यदि मुझे प्रदेश की सीनियर टीमों मुश्ताक अली, रणजी या एकदिवसीय प्रारूप खेलने का मौका मिलेगा तो वहां भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करूंगा। एक अनुशासित गेंदबाज के तौर पर मेरा ध्यान अपनी फिटनेस और लाइन-लेंथ पर है। आप कितना भी अच्छा प्रदर्शन करें, लेकिन कभी-कभी किस्मत साथ नहीं देती है।

    सवाल- यूपी टी-20 लीग में किस क्रिकेटर ने आपको प्रभावित किया है?

    भुवनेश्वर कुमार- बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी, ऑलराउंडर विप्रज निगम और करन शर्मा। ये तीनों बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। खासकर, नमन तिवारी ने इस सीजन में कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट हासिल किए हैं, जो उनके बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है। नमन रफ्तार से ज्यादा अपनी लाइन-लेंथ पर ध्यान देते हैं, इसीलिए सफल रहे हैं। खास बात यह है कि वह इनस्विंग और आउटस्विंग दोनों तरह की गेंद फेंकने में माहिर हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत जल्द उत्तर प्रदेश और आईपीएल के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंग।

    सवाल- राजीव शुक्ल बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए हैं। क्या अब टीम इंडिया में उत्तर प्रदेश की दावेदारी बढ़ेगी?

    भुवनेश्वर कुमार- देखिए, आपका प्रदर्शन सबसे ऊपर है। यदि कोई लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहा है तो उसे बहुत दिनों तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। लिहाजा, आप मैदान पर अपना 100 प्रतिशत दीजिए, बाकी चयनकर्ताओं पर छोड़ दें। यदि आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो अध्यक्ष कोई भी हो भारतीय टीम में प्रवेश पाना संभव नहीं होगा। हां, इतना जरूर है कि राजीव शुक्ला के अध्यक्ष बनने से प्रतिभा को दरकिनार करना मुश्किल होगा।

    सवाल- बतौर कप्तान यूपी लीग में आपका पहला साल है। लखनऊ फाल्कंस के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखाई दे रही है। क्या वजह हो सकती है?

    भुवनेश्वर कुमार- निश्चित तौर पर हमने शुरुआत अच्छी की, लेकिन जीत की लय बरकरार रखने में विफल रहे। आराध्य यादव बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कई मौके पर टीम को संभाला है। हालांकि, मध्यक्रम में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके, जिसकी वजह से कुछ मैच गंवाने पड़े।

    comedy show banner
    comedy show banner