Rishabh Pant को भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान क्यों बनाया गया? प्रमुख चयनकर्ता ने बताई अहम वजह
बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा की। शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया। प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर ने ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाने की वजह का खुलासा किया है। ध्यान दिला दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाने की क्या वजह है। बता दें कि बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें शुभमन गिल को कप्तान और पंत को उप-कप्तान बनाया।
ऋषभ पंत साल 2020 से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर रहे हैं। उन्होंने घरेलू और विदेशी जमीन पर कई मैच बदलने वाली पारियां खेली हैं। पंत की नियुक्ति के बारे में बातचीत करते हुए अगरकर ने उनके शानदार रिकॉर्ड पर प्रकाश डाला और कहा कि विकेट के पीछे से गेम पढ़ने की उनकी समझ कमाल की है।
Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series 💪
A look at the squad for India Men’s Tour of England 🙌#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/y2cnQoWIpq
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
अजीत अगरकर ने क्या कहा
अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मेरा मतलब है कि वो उप-कप्तान हैं। वो पिछले चार-पांच सालों में टेस्ट क्रिकेट में हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके पास करीब 40 टेस्ट का अनुभव है। विकेटकीपर होने के नाते विकेट के पीछे से उनका मैच को लेकर दृष्टिकोण शानदार है और उनका अनुभव मूल्यवान हैं।'
यह भी पढ़ें: India Squad: 3 खिलाड़ी थे टीम में जगह पाने के हकदार! चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज; एक तो इंग्लैंड में काट चुका है गदर
अगरकर ने आगे कहा, 'यही वजह है कि वो शुभमन के अभी उप-कप्तान हैं। वो अपने अनुभव से गिल की मदद करेंगे। पंत शानदार खिलाड़ी हैं। हम निश्चित ही उन खिलाड़ियों पर ध्यान दे रहे हैं, जो आने वाले सालों में टीम को आगे ले जा सकते हैं।'
पंत का टेस्ट में प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने 43 टेस्ट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 42.11 की औसत से 2948 रन बनाए। इस दौरान पंत ने छह शतक और पांच अर्धशतक जमाए। 27 साल के बल्लेबाज ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़े और ब्रिस्बेन में 2021 में 89* रन की यादगार पारी खेली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।