Amit Mishra ने मीडिया को दे डाली चेतावनी, पत्नी के साथ मारपीट मामले पर दुनिया को बताई सच्चाई
अमित मिश्रा (Amit Mishra) लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं और आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले हैं। मौजूदा समय में वह क्रिकेट मैचों से दूर हैं और कानपुर में ही भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं। अमित को हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। 26 अप्रैल 2021 में अमित ने गरिमा से शादी की थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Amit Mishra: आईपीएल के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा पर हाल ही में उनकी पत्नी गरिमा ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इस मामले पर अब पहली बार पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने चुप्पी तोड़ी हैं।
बता दें कि जिस अमित मिश्रा पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हुआ हैं वह यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं, लेकिन हर कोई उन्हें कानपुर के अमित मिश्रा समझ रहा हैं। इस कंफ्यूज को भारत के अनुभवी अमित मिश्रा ने क्लियर किया।
उन्होंने एक्स पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए इन खबरों को लेकर निराशा जाहिर की। अमित मिश्रा ने मीडिया को वॉर्निंग दी हैं कि वह उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल ना करें, वरना उन्हें कानूनी कार्रवाई लेनी पड़ेगी।
Amit Mishra पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप
दरअसल, जिस अमित मिश्रा (Amit Mishra) पर उनकी पत्नी ने घेरलू हिंसा का केस लगाया हैं, वह लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं और आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले हैं। मौजूदा समय में वह क्रिकेट मैचों से दूर हैं और कानपुर में ही भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं। अमित को हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। 26 अप्रैल 2021 में अमित ने गरिमा से शादी की थी।
अब शादी के 4 साल बाद उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने दहेज में होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपये के लिए उन्हें तंज किया। इस पर वह पति के साथ किदवई नगर आरबीआई कॉलोनी आकर रहने लगीं। वहां भी ससुरालियों का हस्तक्षेप होता रहा। गरिमा ने ये आरोप लगाया कि अमित ने कई बार उन्हें मारा-पीटा भी और दिन भर कभी-कभी भूखा भी रखा।
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने लगाए प्रताड़ित करने के आरोप
अमित मिश्रा की पत्नी ने ये भी आरोप लगाए कि वह दूसरी लड़कियों से फोन पर उल्टी सीधी बातें करते थे, जिसका जब उन्होंने विरोध किया तो दिसंबर 2024 में पति ने उन्हें घर से निकाल दिया। तब से गरिमा अपने मायके में रहे रही हैं।
भारत के पूर्व क्रिकेटर Amit Mishra ने वायरल खबरों के बीच सच्चाई बताई
अमित (Amit Mishra Reaction) ने अपने एक्स पर लिखा,
"मुझे मीडिया द्वारा प्रसारित की जा रही खबर देखकर काफी निराशा हो रही हैं। मैंने हमेशा से मीडिया का सम्मान किया है, लेकिन भले ही खबर सच हो, लेकिन जो तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया हैं, वह मेरी हैं- जो पूरी तरह से गलत है। मेरी इमेज का यूज करना बिना मुझसे संबंधित कहानियों के लिए ये गलत है और इसे तुरंत बंद कीजिए। वरना मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।"
I’m extremely disappointed by what’s being circulated in the media. I’ve always respected the press, but while the news itself may be accurate, the photograph used is mine—which is completely incorrect. Using my image for unrelated stories must stop immediately, or I will be…
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 22, 2025
बता दें कि क्रिकेटर अमित मिश्रा का नाम एक जैसा होने के चलते कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लेग स्पिनर अमित मिश्रा की तस्वीर लगा दी गई, जबकि खबर यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके कानपुर के अमित मिश्रा से जुड़ी थी। इस मामले पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सफाई दी और उन मीडिया रिपोर्ट्स को वॉर्निंग दी हैं कि वह गलत तस्वीर ना लगाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।