Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसी को फैसला करने का अधिकार नहीं', रोहित-विराट के टेस्‍ट संन्‍यास पर गौतम गंभीर ने आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी

    रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्‍ट संन्‍यास पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आखिरकार चुप्‍पी तोड़ी है। गंभीर ने कहा कि दोनों खिलाड़‍ियों का निजी फैसला है और वो सम्‍मान पाने के हकदार हैं। गंभीर ने दोनों दिग्‍गजों की जगह के खालीपन का जिक्र किया लेकिन साथ ही कहा कि युवाओं के पास खुद को साबित करने का मौका है।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 23 May 2025 03:28 PM (IST)
    Hero Image
    गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा-विराट कोहली के टेस्‍ट संन्‍यास पर प्रतिक्रिया दी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आखिरकार रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्‍ट संन्‍यास पर चुप्‍पी तोड़ी और कहा कि ये उनका निजी फैसला है, जिसका सम्‍मान किया जाना चाहिए।

    इंग्‍लैंड दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित-विराट के टेस्‍ट संन्‍यास से भारतीय टीम में बड़ा अंतर होगा, लेकिन उन्‍होंने साथ ही कहा कि युवाओं के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम गंभीर ने सीएनएन-न्‍यूज18 से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्‍याल से जब आप खेल शुरू करते हैं और जब आप अंत करना चाहते हैं तो यह व्‍यक्तिगत फैसला होता है। कोच हो या चयनकर्ता या फिर देश में कोई भी हो। किसी को अधिकार नहीं कि वो खिलाड़ी को बताए कि कब संन्‍यास लेना है। यह आवाज खिलाड़ी के मन से आती है।'

    यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के विकल्प की है तलाश, कई युवा चेहरों को मिल सकती है जगह

    रोहित-कोहली का टेस्‍ट को अलविदा

    रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस महीने की शुरुआत में टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास लिया। गंभीर ने स्‍वीकार किया कि टीम को दोनों दिग्‍गजों के अनुभव की कमी खलेगी, लेकिन उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं के पास चमकने का शानदार मौका है।

    भारतीय हेड कोच ने कहा, 'हां, मुश्किल आएगी, लेकिन फिर लोग हैं जो निश्चित ही अपने हाथ खड़े करेंगे। किसी के जाने से दूसरे व्‍यक्ति को मौका मिलता है कि देश के लिए बेहतर कर सके।'

    चैंपियंस ट्रॉफी सबसे बड़ा उदाहरण

    गंभीर ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का उदाहरण दिया, जिसमें जसप्रीत बुमराह की सेवाएं नहीं मिल सकी थी। गंभीर ने कहा कि यह साबित करता है कि टीम बिना सीनियर खिलाड़‍ियों के भी सफल बन सकती है।

    बता दें कि इंग्‍लैंड दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्‍य चयनकर्ता अजीत अगरकर मीडियो को संबोधित करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah नहीं होंगे रोहित के डिप्टी? इंग्लैंड दौरे के लिए अजीत अगरकर बना रहे मास्टर प्लान