Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harshal Patel ने IPL में कर डाला बड़ा कारनामा, तोड़ दिया Yuzvendra Chahal का धांसू रिकॉर्ड

    सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया। उन्‍होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा। पटेल ने लखनऊ सुपरजायंट्स के एडेन मार्करम का विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। पटेल आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। हालांकि मैच में वो थोड़ा खर्चीले साबित हुए जहां 4 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट लिया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 19 May 2025 10:08 PM (IST)
    Hero Image
    पटेल मैच में थोड़ा खर्चीले साबित हुए, जहां उन्‍होंने 4 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट चटकाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया। पटेल ने इकाना स्‍टेडियम में एडेन मार्करम का विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। हर्षल पटेल आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्षल पटेल ने अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा। पटेल ने अपने 117वें मैच में 150 विकेट का आंकड़ा पार किया जबकि चहल ने 118 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे। बहरहाल, पटेल मैच में थोड़ा खर्चीले साबित हुए, जहां उन्‍होंने 4 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट चटकाया।

    लसिथ मलिंगा नंबर-1

    बता दें कि हर्षल पटेल आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। वह मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से पीछे रहे, जिनके नाम अब भी सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। मलिंगा ने 105 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 के 61वें मैच के लाइव अपडेट्स जानें यहां

    आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • 105 - लसिथ मलिंगा
    • 114 - हर्षल पटेल
    • 118 - युजवेंद्र चहल
    • 122 - राशिद खान
    • 124 - जसप्रीत बुमराह

    यहां मलिंगा को पछाड़ा

    बता दें कि हर्षल पटेल आईपीएल में 150 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले 13वें खिलाड़ी बने। उन्‍होंने सबसे कम गेंदों में 150 विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा को पछाड़ा। पटेल ने 2381 गेंदों में 150 विकेट पूरे किए। वहीं, मलिंगा ने 2444 गेंदों में 150 विकेट पूरे किए थे। युजवेंद्र चहल (2543), ड्वेन ब्रावो (2656) और जसप्रीत बुमराह (2832) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं।

    सबसे कम गेंदों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • 2381 - हर्षल पटेल
    • 2444 - लसिथ मलिंगा
    • 2543 - युजवेंद्र चहल
    • 2656 - ड्वेन ब्रावो
    • 2832 - जसप्रीत बुमराह

    लखनऊ 200 रन के पार

    मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने मिचेल मार्श (65) और एडेन मार्करम (61) के अर्धशतकों व निकोलस पूरन (45) की उम्‍दा पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए। लखनऊ को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी है जबकि हैदराबाद पहले ही रेस से बाहर हो चुका है।

    यह भी पढ़ें: 'प्यार, पैसा और प्रॉफिट...', युजवेंद्र चहल की पोस्ट ने मचाई खलबली; आरजे महविश को लेकर कह दी यह बात