Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IPL 2024 Orange Cap: Virat Kohli के सिर सजी ऑरेंज कैप, जानिए टूर्नामेंट में किस सीजन किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

आईपीएल (IPL) में हर सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप (Orange Cap IPL) से सम्मानित किया जाता है। यह परंपरा साल 2008 यानी आईपीएल के पहले सीजन से चली आ रही है। आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) के सिर ऑरेंज कैप सजी। ऐसे में जानते हैं आईपीएल 2008 से अब तक के ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्ट

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 26 May 2024 08:48 PM (IST)
Hero Image
Virat Kohli के सिर सजी IPL 2024 Orange Cap

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 17वें सीजन में आरसीबी टीम के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से छाए रहे। कोहली ने अपने बल्ले के दम पर सभी गेंदबाजों को धोया। विराट कोहली ने इस सीजन में 15 मैच खेले और 61 की औसत से उन्होंने 741 रन बनाए। इस दौरान कोहली के बल्ले से 5 अर्धशतक और एक शतक भी निकला। इसी के साथ विराट कोहली ने ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली, लेकिन उनकी टीम को एलिमिनेटर मैच में हार झेलनी पड़ी।

Virat Kohli के सिर सजी IPL 2024 Orange Cap

दरअसल, आईपीएल में हर सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप से सम्मानित किया जाता है। यह परंपरा साल 2008 यानी आईपीएल के पहले सीजन से चली आ रही है। आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) के सिर ऑरेंज कैप सजी। ऐसे में जानते हैं आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की रेस।

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप विनर- Virat Kohli (IPL 2024 Orange Cap Winner)

1. विराट कोहली- 15 मैच- 741 रन (ऑरेंज कैप विनर)

2. रुतुराज गायकवाड़- 14 मैच- 583 रन

3. रियान परान- 16 मैच- 573 रन

4. ट्रेविस हेड- 15 मैच- 567 रन

5. संजू सैमसन- 16 मैच- 531 रन

यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: मिचेल स्‍टार्क की 'बॉल ऑफ द टूर्नामेंट' ने उड़ाए अभिषेक शर्मा के होश, करीब 6 इंच घूमी गेंद और ले उड़ी स्‍टंप- Video

2008 से लेकर अब तक IPL में ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्ट

2024- विराट कोहली 741 आरसीबी

2023 शुभमन गिल 890 गुजरात टाइटंस

2022 जॉस बटलर 863 राजस्थान रॉयल्स

2021 रुतुराज गायकवाड़ 635 सीएसके

2020 केएल राहुल 670 पंजाब किंग्स

2019- डेविड वॉर्नर 692 सनराइडर्स हैदराबाद

2018- केन विलियमसन 735 सनराइजर्स हैदराबाद

2017 डेविड वॉर्नर 641 सनराइजर्स हैदराबाद

2016 विराट कोहली 973 आरसीबी

2015 डेविड वॉर्नर 562 सनराइजर्स हैदराबाद

2014 रोबिन उथप्पा 660 केकेआर

2013 माइकल हसी 733 सीएसके

2012 क्रिस गेल 733 आरसीबी

2011 क्रिस गेल 608 आरसीबी

2010 सचिन तेंदुलकर 618 मुंबई इंडियंस

2009- मैथ्यू हेडन 616 पंजाब किंग्स

2008- शॉन मार्श 616 पंजाब किंग्स

दो बार ही किसी प्लेयर ने ऑरेंज कैप और ट्रॉफी दोनों जीती

आईपीएल के इतिहास में ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है, जब ऑरेंज कैप और खिताब दोनों ही एक ही प्लेयर ने एक सीजन जीता हो। आईपीएल के 17वें सीजन में भी ऑरेंज कैप विनर विराट कोहली की किस्मत खराब रही, उसने कैप तो जीती, पर ट्रॉफी नहीं जीत सका।