Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs MI: दिल्ली-मुंबई मैच में भयानक हादसा, दो खिलाड़ियों के बीच हुई जोरदार टक्कर, टकराए मुंह से मुंह

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 09:36 PM (IST)

    दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मैच में रविवार को एक गंभीर हादसा हो गया। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। ये भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों खिलाड़ी काफी जोर से आपस में टकरा गए। हालांकि ज्यादा चोट दोनों को नहीं आई ये अच्छी बात रही।

    Hero Image
    दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ी आपस में टकराए

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के मैच में एक भयानक हादसा हो गया। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को मैच में दो खिलाड़ी आपस में टकरा गए। ये भिड़ंत काफी खतरनाक थी और जो खिलाड़ी टकराए वो तुरंत मैदान से बाहर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुंबई के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन जिस स्कोर की उम्मीद की जा रही थी वो टीम वो बना नहीं पाई। लेकिन इससे ज्यादा दिल्ली को अपने खिलाड़ियों की टेंशन हो गई जिसमें से एक उसका मैच विनर है।

    यह भी पढ़ें- RR vs RCB: संजू सैमसन से हो गई गलती, जानते हुए भी नहीं निकाल पाए आरसीबी की ताकत का तोड़, खुद बताई अपनी कमी

    हो गई टक्कर

    मामला मुंबई की पारी के 19वें ओवर का है। गेंदबाजी कर रहे थे मोहित शर्मा। मोहित के ओवर की दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर शॉर्ट थर्डमैन और गली के बीच में गई। शॉर्ट थर्डमैन पर थे मुकेश कुमार और गली पर थे आशुतोष शर्मा। दोनों कैच लेने को गए। गेंद दोनों के बीच में थी और कैच लेने की कोशिश में दोनों आपस में टकरा गए। दोनों के सीधे मुंह एक-दूसरे को लगा।

    दोनों कुछ देर तक मैदान पर ही पड़े रहे। तुरंत ही मैदान पर फिजियो आए और दोनों को देखा। देखने के बाद दोनों को मैदान से बाहर ले जाया गया। आशुतोष वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ हारा हुआ मैच जिता दिया था।

    मुंबई ने बनाए 205 रन

    जहां तक मैच की बात है तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं। तिलक वर्मा ने उसके लिए दमदार पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 33 गेंदों 59 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के मारे। सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- 'हम ऐसी टीम नहीं हैं,' क्या चोकर्स का टैग तोड़ना चाहते हैं आरसीबी के नए 'सरदार'? दमदार जीत पर दिया बड़ा बयान