Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Final RCB vs PBKS: गजब का संयोग… 3 जून और विराट कनेक्शन; आरसीबी का चैंपियन बनना तय!

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 07:54 AM (IST)

    RCB vs PBKS Final Virat Connection आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज यानी 3 जून को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस सीजन आईपीएल को नया चैंपियन मिलना तय है। 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पीबीकेएस और आरसीबी की टीम ने अब तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है।

    Hero Image
    3 जून और RCB का IPL 2025 Final जीतना तय?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RCB vs PBKS Final Virat Connection: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज यानी 3 जून को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस सीजन आईपीएल को नया चैंपियन मिलना तय है। 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पीबीकेएस और आरसीबी की टीम ने अब तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में आज खिताब मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी के फाइनल मैच को लेकर संभावना फैंस ज्यादा कर रहे हैं। इस बीच आज की तारीख 3 जून का विराट कोहली से गजब का कनेक्शन बनता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद ये माना जा रहा है कि आज आरसीबी को चैंपियन बनने से शायद किस्मत भी नहीं रोक सकती। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

    3 जून और RCB का IPL 2025 Final जीतना तय?

    दरअसल, आईपीएल 2025 का फाइनल मैच (Indian Premier League 2025 Final Match Today) 3 जून को खेला जाना है। इस तारीख का विराट कोहली (Virat Kohli Connection 3 June 2025)  से खास कनेक्शन जुड़ रहा हैं। 3 जून यानी 03-06-2025 (3+6+2+0+2+5)= 18, जो कि विराट कोहली की जर्सी का नंबर है। ऐसे में ये स्पेशल कनेक्शन जोड़ा जा रहा है कि आज किस्मत भी आरसीबी को आईपीएल 2025 फाइनल मैच जीतने से नहीं रोक सकती है।

    आरसीबी (RCB) के फैंस सोशल मीडिया पर इस खास कनेक्शन को लेकर काफी खुश हैं और अभी से टीम की जीत का जश्न मनाने में लगे हुए हैं, लेकिन एक और बात है जो आरसीबी के फैंस को डरा रही है, वो ये है कि पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) की जर्सी का नंबर भी 18 है, जिसके बाद उन्हें ये डरा भी सता रहा है कि कहीं उनके सपनों पर फिर पानी ना फिर जाएं। 

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Playing XI: इस खिलाड़ी पर टिकी सबकी निगाहें, फाइनल में दोनों टीमें ऐसी Playing 11 आजमाएंगे!

    बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में अब तक 14 मैच खेलते हुए 614 रन बना लिए हैं। उनके बल्ले से 8 बार अर्धशतक निकला हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के स्टार प्रियांश आर्य ने 16 मैच खेलते हुए 451 रन बनाए। उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि नंबर 18 की जर्सी, आरसीबी या पंजाब किंग्स किसके लिए लकी साबित होती है।