जसप्रीत बुमराह के बेटे का लोगों ने बनाया मजाक तो गुस्से में आ गईं संजना, इंस्टाग्राम पर जमकर लगाई लताड़
इस समय आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनने वाले जसप्रीत बुमराह खुद परेशान हैं। साथ में उनकी पत्नी संजना भी परेशानी हैं। इसका कारण सोशल मीडिया पर उनके बेटे अंगद को लेकर की गई टिप्पणी थी। इसे लेकर दोनों ने इंस्टाग्राम पर ट्रोल्स की जमकर लताड़ लगाई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना इस समय काफी गुस्से में हैं। उनका ये गुस्सा इंस्टाग्राम पर देखने को मिला है। दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी किया है और अपने बेटे अंगद का मजाक उड़ाने वाले ट्रोल्स की जमकर लताड़ लगाई है।
बुमराह इस समय आईपीएल-2025 में खेल रहे हैं। उनकी टीम मुंबई ने रविवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को मात दी। इस मैच को देखने बुमराह की पत्नी संजना भी पहुंची थी। उनके साथ उनका बेटा अंगद भी था। इस मैच के बाद बुमराह परिवार का फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों ने अंगद का मजाक बनाया। इसके बाद संजना और जसप्रीत दोनों गुस्सा हो गए।
यह भी पढें- DC Vs RCB: 'लोग भूल रहे हैं..', Virat Kohli ने आरसीबी की जीत के बाद अपने बयान से मचाई सनसनी
'हमारा बेटा एंटरटेनमेंट का विषय नहीं'
संजना और जसप्रीत दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ही फोटो शेयर की है। संजना की पोस्ट में लिखा है, "हमारा बेटा आपके एंटरटेनमेंट का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं पूरी कोशिश करते हैं कि अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखा जाए क्योंकि इंटरनेट नफरत वाली जगह है। मैं पूरी तरह से समझती हूं कि एक बच्चे को कैमरों से भरे स्टेडियम में लाने से क्या हो सकता है, लेकिन कृप्या इस बात को समझिए के मैं और अंगद जसप्रीत को सपोर्ट करने के लिए वहां गए थे।"
उन्होंने आगे लिखा, "एक बच्चे के लिए ट्रॉमा, डिप्रेशन जैसे शब्दों का उपयोग करना बताता है कि हम एक समुदाय के तौर पर क्या बन चुके हैं और ईमानदारी से कहूं तो ये काफी दुखद है। आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। मैं आपसे विनती करती हूं कि ये जानने के बाद ही अपने विचार ऑनलाइन रखें।"
अक्सर पहुंचते हैं मैदान पर
संजना और अंगद कई बार मैदान पर जसप्रीत को सपोर्ट करने के लिए जाते हैं। रविवार को भी ऐसा ही था। मुंबई ने मैच में जीत हासिल की और सभी ने मिलकर जश्न मनाया। इसी दौरान संजना, जसप्रीत और अंगद की फोटो वायरल हो गई थी जिसके बाद ट्रोल्स ने अंगद का मजाक बना दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।