IPL 2025 RCB Vs SRH Highlights: हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रनों से दी मात, टॉप-2 के सपने को लगा झटका
RCB Vs SRH: आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। अब इस टीम का लक्ष्य टॉप-2 में बने रहना है। उसके इस रास्ते में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रोड़ा अटका दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दमदार खेल के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 42 रनों से मात देते हुए उसके टॉप-2 में बने रहने के सपने को झटका दिया है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने नौ विकेट खोकर 231 रन बनाए थे। आरसीबी की टीम 19.5 ओवरों में 189 रनों पर ढेर हो गई।
हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली जिसमें 48 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के मारे। अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों पर 34 रन बनाए। गेंदबाजी में हैदराबाद के लिए कमिंस ने तीन विकेट लिए। ईशान मलिंगा के हिस्से दो विकेट आए।
20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हर्षल पटेल ने यश दयाल को आउट कर आरसीबी का पारी 189 रनों पर समेट दी और इसी के साथ हैदराबाद ने ये मैच 42 रनों से अपने नाम किया।
19वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्या हिटविकेट हो गए हैं। इसी के साथ आरसीबा का नौवां विकेट गिर गा है और हैदराबाद जीत से एक कदम दूर है।
18वें ओवर की चौथी मलिंगा ने टिम डेविड को लॉन्ग ऑन पर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराया। इसी के साथ आरसीबी ने अपना सातवां विकेट खो दिया है।
जितेश शर्मा आउट हो गए हैं और इसी के साथ आरसीबी ने अपना छठा विकेट खो दिया है। जितेश को उनादकट ने आउट किया।
जितेश शर्मा- 24 रन, 15 गेंद 1x4 2x6
आरसीबी ने अपना पांचवां विकेट खो दिया है। ईशान मलिंगा ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड़ को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। वह खाता तक नहीं खोल पाए।
आरसीबी को एक और झटका लग गया है। रजत पाटीदार पवेलियन लौट गए हैं। ईशान मलिंगा ने उन्हें रन आउट किया।
आरसीबी की पारी के 15 ओवर हो गए हैं और इस टीम ने तीन विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं। टीम की उम्मीदें पूरी तरह से जितेश शर्मा और रजत पाटीदार पर टिकी हुई हैं।
आरसीबी का बड़ा विकेट गिर गया है। सेट बल्लेबाज फिल सॉल्ट आउट हो गए हैं। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर पैट कमिंस ने उन्हें हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया।
फिल सॉल्ट- 62 रन, 32 गेंद 4x4 5x6
12 साल बाद आरसीबी की जर्सी में लौटने वाले मयंक अग्रवाल की वापसी फीकी रही और वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर नीतीश रेड्डी ने उन्हें आउट किया।
10वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारते हुए फिल सॉल्ट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 10 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 118 रन है।
विराट कोहली आउट हो गए हैं। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्ष दुबे ने कोहली को आउट किया। उनका कैच अभिषेक शर्मा ने पकड़ा।
विराट कोहली- 43 रन, 25 गेंद 7x4 1x6
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में आरसीबी ने 72 रन बनाए है। हैदराबाद को इन ओवरों में एक भी विकेट नहीं मिला।
आरसीबी के सलामी बल्लेबाज सॉल्ट को जीवनदान मिल गया है। चौथे ओवर की पहली गेंद पर वह कैच आउट हो गए थे, लेकिन ये कमर से ऊपर की नो बॉल निकली।
आरसीबी को विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने अच्छी शुरुआती दी है। दोनों ने मिलकर तीन ओवरों में टीम का स्कोर 31 तक पहुंचा दिया है।
आरसीबी की पारी शुरू हो गई है। विराट कोहली के साथ फिल सॉल्ट पारी की शुरुआत करने आए हैं। टीम को 232 रनों का टारगेट मिला है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 231 रन बनाए हैं। हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली।
17वें ओवर की आखिरी गेंद पर शेफर्ड ने हैदराबाद को एक और झटका दे दिया। उन्होंने अभिनव मनोहर को पवेलियन की राह दिखाई।
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी आउट हो गए हैं। शेफर्ड ने उन्हें पांड्या के हाथों कैच कराया।
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से आरसीबी के लिए परेशानियां खड़ी कर दी हैं। 14 ओवरों का खेल हो चुका है और हैदराबाद ने चार विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद को चौथा झटका लग गया है। अनिकेत वर्मा आउट हो गए हैं। उन्हें क्रुणाल पांड्या ने अपना शिकार बनाया। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर ने उनका कैच लपका।
हैदराबाद को तीसरा झटका लग गया है। नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सुयश शर्मा ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर कहर ढाया है और 71 रन बनाए है। हालांकि, आरसीबी अभिषेक और हेड के विकेट लेने में सफल रही है।
ट्रेविस हेड भी आउट हो गए हैं और इसी के साथ हैदराबाद ने अपना दूसरा विकेट भी खो दिया है। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर ने उन्हें रोमारियो शेफर्ड के हाथों कैच कराया।
ट्रेविस हेड- 17 रन, 10 गेंद 3x4
हैदराबाद का पहला विकेट गिर गया है। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर एंगिडी ने अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया। डीप स्क्वायर लेग पर उनका कैच फिल सॉल्ट ने पकड़ा।
अभिषेक शर्मा- 34 रन, 17 गेंद 3x4 3x6
हैदराबाद की टीम को दमदार शुरुआत मिली है। हेड और अभिषेक ने अपना तूफानी अंदाज दिखाया है। तीन ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 39 रन है।
हैदराबाद की पारी शुरू हो गई है। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी पारी की शुरुआत कर रही है। आरसीबी की तरफ से यश दयाल पहला ओवर फेंक रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट सब- रजत पाटीदार, रसिख डार, मनोज भंडागे, जैकन बेथेल, स्वप्निल सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट
इम्पैक्ट सब- मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह
इस मैच में हैदराबाद ने तीन बदलाव किए हैं। ट्रेविस हेड टीम में वापस आए हैं। अभिनव मनोहर भी टीम में आए हैं।
इस मैच में रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। उनकी जगह जितेश शर्मा टॉस करने आए और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रजत इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं। मयंक अग्रवाल को आरसीबी ने मौका दिया है।
हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पिछले मैच में नहीं खेले थे। उन्हें कोरोना हो गया था। सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि क्या हेड इस मैच में खेलेंगे या नहीं। अगर हेड नहीं खेलते हैं तो फिर ये आरसीबी के लिए खुशखबरी होगी।
आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में जा चुकी है। अब उसकी कोशिश टॉप-2 में बने रहने की है। वहीं हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।
