Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs LSG: 'ये सही नहीं है', मुंबई से हार के बाद किस बात पर बौखला गए कप्तान ऋषभ पंत, इस फैसले को बताया बिल्कुल सही

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 08:34 PM (IST)

    मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश दिखे। उन्होंने अपने कुछ फैसलों का बचाव भी किया और कहा है कि हार का दोष किसी एक खिलाड़ी को देना ठीक नहीं क्योंकि ये टीम गेम है जिसमें सभी का हिस्सेदारी होती है।

    Hero Image
    ऋःषभ पंत को हार के बाद आ गया गुस्सा!

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने रविवार को अपने घर में उसे 54 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश हैं। उन्होंने मैच के बाद टीम की हार की वजह बताई है और अपने कुछ फैसलों का बचाव भी किया है। उन्होंने किसी एक को हार का दोषी मनाने से इनकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के 28 गेंदों पर 54, रियान रिकेलटन के 32 गेंदों पर 58 रनों के दम पर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 215 रन बनाए। लखनऊ की टीम इस स्कोर के जवाब में 161 रनों पर ही ढेर हो गई।

    यह भी पढ़ें- DC vs RCB: जानें कौन हैं आईपीएल डेब्‍यू करने वाले Jacob Bethell, विराट के साथ करेंगे पारी का आगाज

    फैसले का किया बचाव

    इस मैच में पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनके इस फैसले पर सवाल उठे थे, लेकिन उन्होंने अपने फैसले का बचाव किया है। मैच के बाद पंत ने कहा, "हमारे लिए ये सही फैसला है। हमें अपनी बैटिंग पर भरोसा है। हम अपने गेंदबाजों को सबसे अच्छे हालात देना चाहते थे, लेकिन आज हमारा दिन नहीं है। दूसरी टीम भी शानदार क्रिकेट खेली और आपको अपने आप पर सवाल उठाने से ज्यादा उनको श्रेय देना होगा।"

    पंत ने अपने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने पर कहा, "मैं इस बारे में ज्यादा सोच नहीं रहा हूं। इस तरह के सीजन में आप अपने आप से सवाल कर सकते हैं। मैं ये नहीं करना चाहता। जब टीम जीत रही होती है तो आपको उसके हिसाब से सोचना होता है। ये टीम गेम है। हर बार जब आप एक खिलाड़ी पर हार का दोष रखते है तो मुझे लगता है कि ये सही नहीं होता।"

    मयंक यादव को सराहा

    मयंक यादव ने इस मैच में वापसी की और शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। मयंक पीठ में चोट के कारण आधा सीजन नहीं खेले, लेकिन आज उतरे और दो विकेट निकाले। मयंक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "उनको वापसी करते देखना अच्छा लगा। वह अपनी लय में आ रहे हैं। उम्मीद है कि वह समय के साथ और बेहतर होते जाएंगे।"

    यह भी पढे़ं- 'गए 27 करोड़ पानी में', ऋषभ पंत ने फिर बढ़ाया संजीव गोयनका का पारा! वानखेड़े में भी कटाई नाक

    comedy show banner