IPL 2025 Final: कहीं 2023 फाइनल वाला ना हो जाएं हाल! अहमदाबाद में बारिश ने कब-कब डाला रोड़ा; देखें पूरी लिस्ट
IPL 2025 final weather update Ahmedabad weather update। आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। फाइनल मैच में आरसीबी (RCB) का पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से सामना होगा। इस बार के आईपीएल सीजन में एक नया चैंपियन मिलना तय है क्योंकि दोनों ही टीमों ने आजतक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ahmedabad weather update। आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। फाइनल मैच में आरसीबी का पंजाब किंग्स से सामना होगा। इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलना तय है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने आजतक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।
फाइनल मैच का हर किसी को इंतजार है, जो कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस स्टेडियम में बारिश के पुराने कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी देखने को मिले है, जब मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहा।
खासकर बड़े मुकाबलों में ये स्टेडियम मेजबानी करता है, लेकिन यहां मौसम कई बार फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर चुका है। इस बार भी अहमदाबाद का मौसम डरा रहा है। ऐसे में आज जानते उन मैचों के बारे में जो इतिहास में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश की वजह से प्रभावित रहे।
Narendra Modi Stadium में बारिश ने कब-कब मैच में फेरा पानी
IPL 2023 फाइनल (IPL 2023 Final Rain)
साल 2023 का आईपीएल फाइनल मैच हर किसी को अच्छे से याद है, जो कि सीएसके और गुजरात के बीच खेला गया था। इस मैच में बारिश ने बुरी तरह से मैच में खलल डाला था। 28 मई को ये फाइनल मैच होना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण उस दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और पूरे दिन का खेल धुल गया।
मैच को रिजर्व डे यानी 29 मईको खेला गया। उस दिन दुर्भाग्य से बारिश ने फिर खल डाला और फिर डकवर्थ-लुईस-स्टर्न के नियम के तहत सीएसके ने मैच को जीता। इस तरह आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ, जब फाइनल इतना लंबा चला।
यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Weather Forecast: फाइनल में 'विलेन' बनी बारिश तो क्या होगा? किसे मिलेगी ट्रॉफी; जानिए नियम
IPL 2024 में GT Vs KKR का मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहा
साल 2024 के आईपीएल सीजन में लीग स्टेज का एक मैच जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और केकेआर के बीच होना था, वह बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच को एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था। इससे ये पता चलता है कि अहमदाबाद में बारिश से मैच इतिहास में प्रभावित रह चुके हैं।
IPL 2025 क्वालीफायर 2 मैच
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मैच भी बारिश से प्रभावित रहा। जैसे ही मैच शुरू होने वाला था, अहमदाबाद में तेज बारिश हुई और मैच को रोका गया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन मैच को बारिश की वजह से रोका गया और काफी लंबे समय के बाद मैच शुरू हुआ।
हालांकि, ओवर्स की कटौती नहीं हुई, लेकिन मैच में बारिश की वजह से देरी हुई। अब आईपीएल 2025 फाइनल मैच से पहले फैंस को ये डर हैं कि कहीं आईपीएल 2023 की तरह अहमदाबाद में बारिश खलल ना डाल दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।