Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे,' रोने लगे टॉम करन, दुबई लौटे PSL स्टार ने सुनाई डर के माहौल की आपबीती

    Updated: Sat, 10 May 2025 11:24 PM (IST)

    पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की भयावह कहानी सुनाई है। रिशाद ने कहा कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन रोने लगे थे। वहीं मिचेल ने कहा कि वह अब कभी भी पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

    Hero Image
    बांग्लादेश के स्पिन ने सुनाई भयावह घटना की आपबीती। फाइल फोटो- PSL

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव की भयावह घटना साझा की है। उन्होंने खुलासा किया कि विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान से बाहर जाने की कोशिश करते समय डरे हुए थे। रिशाद ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद खुलकर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई पहुंचने के बाद रिशाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, विदेशी खिलाड़ी जैसे सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीसे, टॉम करन... सभी बहुत डरे हुए थे... दुबई पहुंचने पर मिचेल ने मुझसे कहा कि वह फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, खासकर इस तरह के परिदृश्य में। कुल मिलाकर, वे सभी डरे हुए थे।

    रोने लगे थे टॉम करन

    विदेशी खिलाड़ियों के डरे होने का ब्यौरा देते हुए बांग्लादेशी स्पिनर ने कहा कि इंग्लैंड के क्रिकेटर टॉम करन भी रोने लगे थे। इस चुनौतीपूर्ण समय में उन्हें सांत्वना देने के लिए कुछ लोगों की जरूरत थी। उन्होंने ने बताया कि दुबई से खिलाड़ियों ने कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ी।

    हम सुरक्षित दुबई पहुंचे

    रिशाद ने कहा, वह (टॉम करन) हवाई अड्डे पर गए, लेकिन उन्होंने सुना कि हवाई अड्डा बंद हो गया है। फिर वह एक छोटे बच्चे की तरह रोने लगे, और कहने लगे कि उन्हें संभालने के लिए दो या तीन लोगों की जरूरत थी। नाहिद राणा बहुत शांत था, शायद तनाव के कारण, जैसा कि मैंने समझा। मैं उसे लगातार कहता रहा कि वह तनावग्रस्त न हो और उम्मीद करता हूं कि हमें कुछ नहीं होगा। अल्लाहु अकबर, हम सुरक्षित दुबई पहुंच गए।

    20 मिनट बाद हुआ हवाई अड्डे पर हमला

    रिशाद ने कहा, दुबई में उतरने के बाद जब हमने सुना कि हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही हवाई अड्डे पर मिसाइल हमला हुआ है। यह खबर डरावनी होने के साथ-साथ दुखद भी थी और अब दुबई पहुंचने के बाद हम राहत महसूस कर रहे हैं। मैंने परिवारवालों को सांत्वना देने की कोशिश की और कहा कि वे मेरे बारे में चिंता न करें और वे बिल्कुल सामान्य थे।

    स्थगित हुआ है IPL और PSL

    उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लेने के कुछ घंटों बाद PSL 2025 को निलंबित कर दिया गया था।

    यह भी पढे़ं- India Pakistan Conflict: भारत ने यूएई में भी नहीं होने दिया PSL? ECB बोर्ड ने क्या कहा