Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar B'day: संन्यास के बाद भी करोड़ों कमा रहे हैं सचिन तेंदुलकर, जानें कैसे हो रही है कमाई

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड्स बनाए जो आज तक कायम है। रिकॉर्ड्स के अलावा सचिन ने जमकर कमाई भी की और आज भी कर रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनकी कुल नेटवर्थ।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर ने रहते हैं करोड़ों के घर में

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज यानी 24 अप्रैल वो दिन है जब क्रिकेट की दुनिया में छाने वाला एक शख्स पैदा हुआ था। साल 1973 में मुंबई में रमेश तेंदुलकर के यहां एक बच्चे ने जन्म लिया और महज 16 साल बाद ही दुनिया ने उस बच्चे में एक महान खिलाड़ी के दर्शन कर लिए। ये नाम है सचिन तेंदुलकर जिन्हें क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है। आज उनका जन्मदिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और बता दिया कि वह आने वाले दिनों में 22 गज के बादशाह होंगे। वह बने भी और ऐसे बने कि आज तक उन्हें वहां से कोई हटा नहीं पाया। बल्लेबाजी करते हुए जो असंभव लगता था उसे सचिन ने संभव करके दिखाया। साल 2013 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन संन्यास के बाद भी न ही क्रिकेट की दुनिया में सचिन की बादशाहत कम हुई है और न ही उनकी ब्रांड वेल्यू और इसलिए सचिन संन्यास के बाद भी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- SRH vs MI: 9 साल बाद रोहित ने किया कमाल, सरपट दौड़ी मुंबई लोकल; प्वाइंट्स टेबल में कर दिया बड़ा उलटफेर

    कितनी है सचिन की नेटवर्क

    सचिन जब खेलते थे तो एंडोर्समेंट भी जमकर करते थे। वह कंपनियों की पहली पसंद हुआ करते थे। आज भी उनको कई कंपनियों का विज्ञापन करते हुए देखा जा सकता है। वह लगातार कमा रहे हैं और अपनी नेटवर्थ में इजाफा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन की कुल नेटवर्थ तकरीबन 175 मिलियन यानी 1436 करोड़ रुपये है। अपने खेलने के दिनों में सचिन ने जमकर कमाई की और अब भी वह लगातार कमा रहे हैं।

    सचिन के खुद के कुछ बिजनेस भी हैं वहीं कुछ ब्रांड्स के वह कोओनर भी हैं। ट्रू ब्लू नाम का क्लोथिंग ब्रांड सचिन का ही है। सचिन के नाम का एक रेस्टोरेंट भी है जो मुंबई में है। साल 2021 में सचिन ने जेटसिंथेसिस में भी निवेश किया था जिसके तहत 100 एमबी गेमिंग प्रोजेक्ट में निवेश किया गया। टेन एक्स यू एक स्पोर्ट्स ब्रांड है ये सचिन का ब्रांड है।

    मुंबई में आलीशन घर

    सचिन के पास एक आलीशान घर है जो मुंबई के बांद्रा में स्थित है। इस घर की कीमत तकरीबन 100 करोड़ बताई जाती है जिसमें जिम से लेकर स्वीमिंग पूल, गर्डन तक है। इसके अलावा सचिन के पास कई महंगी कारें हैं। उनको कारों का भी शौक है। सचिन के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, ऑडी ब्रांड की कई कारें हैं।

    यह भी पढ़ें- SRH vs MI: जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 300 टी20 विकेट, मुंबई के लिए ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज