Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs DC Playing 11: दिल्‍ली का खेल बिगाड़ने उतरेगी हैदराबाद, प्‍लेइंग 11 में करेगी बड़ा बदलाव

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55वें मैच में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच टक्‍कर होगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में 10 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 6 मैच में विजय प्राप्‍त की है। 2 जीत उन्‍हें प्‍लेऑफ का टिकट दिला सकती हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 05 May 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा मैच।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जैसे-जैसे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का कारवां आगे बढ़ रहा है प्‍लेऑफ की जंग और रोचक होती जा रही है। अंतिम-4 में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगी सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स आईपीएल 2025 के 55वें मुकाबले में टकराएंगी। सोमवार को यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद इस सीजन 10 में से 3 मैच ही जीत सकी है। 6 अंकों के साथ टीम प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर है। टीम अपने बचे हुए सभी मैच भी जीत लेती है, फिर भी उनके प्‍लेऑफ में पहुंचने की संभावना न के बराबर है। दूसरी ओर दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 18वें सीजन में खेले 10 में से 6 मैच में विजय प्राप्‍त की है। 2 जीत उन्‍हें प्‍लेऑफ का टिकट दिला सकती हैं।

    1 चेंज कर सकती है हैदराबाद टीम 

    आज होने वाले मैच में हैदराबाद की प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। पैट कमिंस अंतिम 11 में जीशान अंसारी की जगह राहुल चाहर को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा टीम के पास अच्‍छी बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है। अभिषेक शर्मा और ईशान किशन टीम को तूफानी शुरुआत देने में सक्षम हैं। नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन अच्‍छी शुरुआत को बड़े स्‍कोर में तब्‍दील कर सकते हैं। टीम में पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज हैं।

    सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्‍लेइंग 11

    अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।

    दिल्‍ली को 2 जीत की दरकार

    अक्षर पटेल की कप्‍तानी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। पिछले 2 मैच जीतकर आ रही दिल्‍ली अगर अगले 2 मुकाबले जीत लेती है तो फ्रेंचाइजी प्‍लेऑफ में क्‍वालिफाई कर सकती है। अक्षर प्‍लेइंग 11 से ज्‍यादा छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस की जगह एक बार फिर जैक फ्रेजर मैकगर्क की प्‍लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। हालांकि, इसकी संभावना 50-50 है।

    दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

    फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

    इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: आशुतोष शर्मा

    ये भी पढ़ें: KKR vs RR: IPL में हो गया 'शुभारंभ', Riyan Parag ने लगातार 6 गेंदों पर ठोक डाले 6 छक्‍के - Video