Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो गया खुलासा... IPL 2025 Final से पहले AI ने बताया कौन बनेगा चैंपियन? फैंस करने लगे दुआ

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 08:34 AM (IST)

    IPL 2025 Final Winner AI Prediction आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज यानी 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब के लिए बेताब हैं। इस खिताबी भिड़ंत से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म पर विजेता टीम की भविष्यवाणी होने लगी हैं।

    Hero Image
    AI ने बताया कौन बनेगा IPL 2025 Winner?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Final Winner Prediction: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज यानी 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब के लिए बेताब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खिताबी भिड़ंत से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म पर विजेता टीम की भविष्यवाणी होने लगी हैं। फैंस AI प्लेटफॉर्म पर सर्च कर रहे हैं कि इस बार कौन आईपीएल 2025 का विनर बनेगा? डेटा, एल्गोरिदम और मशीन लर्निंग के आधार पर AI ने आईपीएल के इस सीजन के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है। 

    AI ने बताया कौन बनेगा IPL 2025 Winner?

    दरअसल, AI के अलग-अलग प्लेटफॉर्म, जैसे ChatGPT, Google Gemini और Grok ने ये एक जैसा ही नतीजा बताया है। इन प्लेटफॉर्म के मुताबिक, आरसीबी के आईपीएल 2025 का फाइनल मैच जीतने की उम्मीदें ज्यादा हैं। कुछ AI प्लेटफॉर्म पंजाब किंग्स को भी कम नहीं समझ रहे, लेकिन आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी है।

    AI ने ये माना है कि आरसीबी (RCB Final Match) की टीम ने टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में कमाल का परफॉर्मेंस किया। खासकर क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात देकर उन्होंने फाइनल में जगह बनाई। वहीं, विराट कोहली जो कि सीजन में 600 प्लस रन बना चुके हैं, फिल साल्ट जो शानदार शुरुआत कर रहे हैं और रजत पाटीदार कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में अहम योगदान दे रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final RCB vs PBKS: गजब का संयोग… 3 जून और विराट कनेक्शन; आरसीबी का चैंपियन बनना तय!

    • X GROK के मुताबिक, RCB का फाइनल में पलड़ा भारी दिख रहा है। जोश हेजलवुड (11 मैचों में 21 विकेट) और सुयश शर्मा की अगुवाई वाली RCB की गेंदबाजी बेहद मजबूत रही है, जबकि विराट कोहली (55.81 की औसत से 614 रन) और फिल सॉल्ट की विस्फोटक फॉर्म से उनकी बल्लेबाजी भी शीर्ष स्तर पर है।
    • इतना ही नहीं, एक्सपर्ट के तौर पर डेविड वार्नर और शेन वॉटसन ने भी RCB का समर्थन किया है। उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की है कि जोश हेजलवुड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनाया जा सकता है।
    • दूसरी तरफ Google Gemini ने फाइनल को लेकर कहा कि दोनों टीमों के बीच पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने की जबरदस्त जंग होगी। आरसीबी की टीम को क्वालीफायर मैच में प्रदर्शन के हिसाब से बढ़त मिल सकती है। पंजाब की टीम ने भी कमाल की बैटिंग दिखाई है और हर टीम को चैलेंज दिया हैं।अब आज के मैच पर ये निर्भर करता है, जैसे टॉस और मौसम भी कैसा रहता है। लेकिन उनके मुताबिक आरसीबी के फाइनल जीतने के ज्यादा चांस है।
    • ChatGPT के अनुसार, RCB की लगातार फॉर्म और इस सीजन में PBKS पर मिली क्वालीफायर मैच में जीत, उन्हें फाइनल के लिए पसंदीदा बनाती है। हालांकि, पंजाब किंग्स का हालिया प्रदर्शन और श्रेयस अय्यर का नेतृत्व एक महत्वपूर्ण चुनौती पेश कर सकता है।