AFG vs ENG: अफगानिस्तान का बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से किया बाहर
Joe Root Azmatullah Omarzai चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को मात देकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इब्राहिम जादरान के 177 रन की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए। जवाब में जो रूट के शतक के बाद भी इंग्लैंड टीम 317 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान ने 8 रन से इस मुकाबले को जीता।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इब्राहिम जादरान के 177 रन के बाद अजमतुल्लाह उमरजई के 5 विकेट की बदौलत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को मात देकर बड़ा उलटफेर कर दिया।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। जवाब में जो रूट के शतक के बाद भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम 317 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान ने 8 रन से इस मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया है।
37 रन पर खो दिए थे 3 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 37 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 15 गेंदों पर 6 रन बनाए। उनके अलावा सेदिकुल्लाह अटल ने 4 और रहमत शाह ने 4 रन बनाए।
इसके बाद इब्राहिम जादरान और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने चौथे विकेट के लिए 103 रन जोड़े। आदिल राशिद ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 30वें ओवर में शहीदी को बोल्ड किया। शहीदी ने 67 गेंदों पर 40 रन बनाए।
𝐀𝐅𝐆𝐇𝐀𝐍𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐁𝐄𝐀𝐓 𝐄𝐍𝐆𝐋𝐀𝐍𝐃! 🙌
Afghanistan has successfully defended their total and defeated England by 8 runs to register their first-ever victory in the ICC Champions Trophy. 🤩
This marks Afghanistan's second consecutive victory over England in ICC… pic.twitter.com/wHfxnuZiPc
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 26, 2025
एक छोर पर डटे रहे जादरान
इब्राहिम जादरान ने इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई के साथ 72 रन की पार्टनरशिप की। 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमरजई कैच आउट हुए। उन्होंने 31 गेंदों पर 41 की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने एक बाद फिर मोहम्मद नबी के साथ पार्टनरशिप की और 111 रन जोड़े।
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जादरान कैच आउट हुए। उन्होंने 146 गेंदों पर 177 रन की पारी खेली। इसी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने मोहम्मद नबी को पवेलियन भेजा। नबी ने 24 गेंदों पर 40 रन ठोके। गुलबदीन नायब और राशिद खान 1-1 रन बनाकर नाबाद रहे। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए।
𝐑𝐄𝐂𝐎𝐑𝐃𝐒 𝐆𝐀𝐋𝐎𝐑𝐄 𝐈𝐍 𝐋𝐀𝐇𝐎𝐑𝐄! 🤩@IZadran18 (177) now holds the record for the highest individual score in ODIs for Afghanistan, having broken his own previous record of 162 runs. 👏
Additionally, he has topped the charts for high scores in the ICC Champions… pic.twitter.com/TJGMhlVHt1
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 26, 2025
जो रूट ने पारी को संभाला
इंग्लैंड टीम को भी कुछ खास शुरुआत नहीं मिली। चौथे ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई ने फिल सॉल्ट को बोल्ड किया। उन्होंने 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। 30 के स्कोर पर जेमी स्मिथ भी वापस लौट गए। जेमी ने 9 रन की पारी खेली। 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद बेन डकेट और जो रूट क्रीज पर डटे। दोनों ने मिलकर 68 रन जोड़े। 17वें ओवर में राशिद खान ने डकेट को LBW आउट किया। इन फॉर्म डकेट ने 45 गेंदों का सामना किया और 38 रन बनाए।
रूट ने खेली 120 रन की पारी
22वें ओवर में मोहम्मद नबी ने हैरी ब्रूक को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। ब्रूक ने 3 चौकों की मदद से 21 गेंदों पर 25 रन जड़ दिए। 216 के स्कोर पर इंग्लैंड को 5वां झटका लगा। कप्तान जोस बटलर ने 2 छक्के की बदौलत 42 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली।
लियाम लिविंगस्टोन ने 10 रन बनाए। 46वें ओवर में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा। शतक लगा चुके जो रूट अजमतुल्लाह का शिकार बने। रूट ने 111 गेंदों पर 120 रन ठोक दिए। इसके बाद जेमी ओवरटन ने 32, जोफ्रा आर्चर ने 14 रन और आदिल राशिद ने 5 रन बनाए।
उमरजई ने किए 5 शिकार
अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने पंजा खोला। उन्होंने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद नबी को 2 सफलता मिलीं। फजलहक फारूकी, राशिद खान और गुलबीन के खाते में 1-1 विकेट आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।