Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs AFG: टेस्ट में मिली करारी हार के बाद अफगानिस्तान ने टी20I में की वापसी, जिम्बाब्वे को चटाई धूल

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 11:52 PM (IST)

    पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने बोर्ड पर छह विकेट के नुकसान पर 180 रन का स्कोर लगाया। इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली। कप्तान सिकंदर रजा ने तीन तो मुजरबानी ने दो विकेट हासिल किए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 127 रन बनाकर ढेर हो गई। मुजीब उर रहमान ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। 

    Hero Image

    मुजीब उर रहमान ने चटकाए चार विकेट। फोटो- जिम्बाब्वे क्रिकेट।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एकमात्र टेस्ट में करारी हार के बाद अफगानिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 53 रनों से शिकस्त दी। इसके साथ ही सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली। अजमतुल्लाह उमरजई और मुजीब उर रहमान की घातक गेंदबाजी ने मेजबान टीम को सिर्फ 127 रनों पर ढेर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने बोर्ड पर छह विकेट के नुकसान पर 180 रन का स्कोर लगाया। इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली। कप्तान सिकंदर रजा ने तीन तो मुजरबानी ने दो विकेट हासिल किए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सस्ते में सिमट गई।

    रहमान की घातक गेंदबाजी

    जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही जब मुजीब उर रहमान ने दूसरे ही ओवर में लगातार गेंदों पर अनुभवी ब्रेंडन टेलर और मरुमानी का विकेट चटकाया। अगले ही ओवर में ओमारजई ने दो और विकेट चटकाए जिससे जिम्बाब्वे का स्कोर 25/4 हो गया और टीम का स्कोर जल्द ही 30/5 हो गया जब सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ओमारजई का तीसरा शिकार बने।

    टॉप पांच बल्लेबाजों के पवेलियन लौट जाने के बाद, खेल लगभग समाप्त हो चुका था। निचले क्रम में ब्रैड इवांस ने 24 रन बनाए और टिनोटेंडा मापोसा ने 15 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलकर जिम्बाब्वे को तीन अंकों के पार पहुंचाया, लेकिन मुजीब ने वापसी करते हुए चार विकेट लेकर मैच का अंत किया।

    यह भी पढे़ं- ZIM vs AFG: 24 और 12 साल बाद... जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल, अफगानिस्तान के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत