Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy: जम्मू-कश्मीर के आकिब डार ने दो ओवरों में हैट्रिक लेकर मचाया धमाल, पंजा खोल ईस्ट जोन को किया ढेर

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:43 PM (IST)

    इस समय खेली जा रही दलीप ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के आकिब डार ने कमाल कर दिया। नॉर्थ जोन की तरफ से खेलते हुए इस गेंदबाज ने ईस्ट जोन के खिलाफ हैट्रिक ली। आकिब की दमदार गेंदबाजी से ईस्ट जोन की टीम बड़ा स्कोर नहीं कर सकी और 230 रनों पर ही ढेर हो गई।

    Hero Image
    आकिब डार ने दलीप ट्रॉफी में ली हैट्रिक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज आकिब डार ने दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी है। नॉर्थ जोन से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने ईस्ट जोन के खिलाफ दो ओवरों में हैट्रिक पूरी की। ईस्ट जोन की टीम पहली पारी में 230 रनों पर ही ढेर हो गई। नॉर्थ जोन ने अपनी पहली पारी में 405 रन बनाए थे। ईस्ट जोन की टीम अभी भी उससे 175 रन पीछे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्थ जोन की टीम में अर्शदीप सिंह ओर हर्षित राणा जैसे धुरंधर गेंदबाज हैं और इन दोनों के रहते आकिब छा गए। उन्होंने कुल पांच विकेट लेकर ईस्ट जोन को सस्ते में ढेर कर दिया। आकिब ने 10.1 ओवरों में एक मेडन ओवर फेंक 28 रन खर्च किए।

    दो ओवरों में ली हैट्रिक

    आकिब ने हैट्रिक लेकर ईस्ट जोन की पारी को समेट दिया। उन्होंने ये हैट्रिक दो ओवरों में ली। 53वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने मनीषी (0) को आउट किया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर मुख्तार हुसैन (0) उनका शिकार बने। 58वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मोहम्मद शमी को पवेलियन भेज हैट्रिक पूरी की और इसी के साथ ईस्ट जोन को भी ऑल आउट कर दिया।

    इससे पहले आकिब ने अर्धशतक जमाने वाले विराट सिंह का विकेट लिया। वह 102 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाने में सफल रहे। विराट टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। सूरज सिंधू जैसवाल को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया। वह 10 रन ही बना सके।

    नॉर्थ जोन हावी

    मैच में अभी तक नॉर्थ जोन की टीम हावी है। उसने पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाया और फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से ईस्ट जोन को सस्ते में समेट दिया। नॉर्थ जोन के लिए सबसे ज्यादा 76 रन विकेटकीपर कन्हैया वाधवन ने बनाए। आयुश बडोनी ने 63 रनों की पारी खेली। आकिब ने बल्ले से भी योगदान दिया और निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए। यश ढुल के बल्ले से 39 रन निकले।

    यह भी पढ़ें- नौ महीने बाद लौटे मोहम्मद शमी ने जमाया 'शतक', दलीप ट्रॉफी में किया हैरान करने वाला कारनामा

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025 का लाइव प्रसारण न होने से दर्शक नाराज, BCCI पर उठ रहे कई सवाल