AUS Vs NAM Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने जीत की हैट्रिक के साथ सुपर-8 में की धांसू एंट्री, नामीबिया को दी करारी शिकस्त
ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 24वें मैच में नामीबिया को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ मिचेल मार्श के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत की हैट्रिक लगाई और सुपर-8 राउंड में क्वालीफाई किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के बाद सुपर-8 राउंड में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 24वें मैच में नामीबिया को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ मिचेल मार्श के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत की हैट्रिक लगाई और सुपर-8 राउंड में क्वालीफाई किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के बाद सुपर-8 राउंड में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी।
एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 17 ओवर में 72 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 5.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। कंगारू टीम ने 86 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया की यह मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले उसने ओमान और इंग्लैंड को शिकस्त दी थी।
34 गेंदों में जीत गया ऑस्ट्रेलिया
73 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर (20) और ट्रेविस हेड (18*) ने तूफानी शुरुआत दिलाई। वॉर्नर को डेविड वीज ने ट्रंपलमैन के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन लौटाया। वॉर्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने अपना आक्रामक रुख अख्तियार किया और 17 गेंदों में पांच चौके व दो छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। कप्तान मिचेल मार्श ने 9 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए।
73 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर (20) और ट्रेविस हेड (18*) ने तूफानी शुरुआत दिलाई। वॉर्नर को डेविड वीज ने ट्रंपलमैन के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन लौटाया। वॉर्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने अपना आक्रामक रुख अख्तियार किया और 17 गेंदों में पांच चौके व दो छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। कप्तान मिचेल मार्श ने 9 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए।
73 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तूफानी शुरुआत करते हुए अपना पहला विकेट गंवा दिया है। डेविड वीज ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर को ट्रंपलमैन के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। वॉर्नर ने केवल 8 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए।
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22/1। मिचेल मार्श 0* और ट्रेविस हेड 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नामीबिया ने इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद बिलकुल नहीं की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने उसकी एक नहीं चली। नामीबिया के बैटर्स तू चल, मैं आया वाली कहानी दिखाते हुए पवेलियन लौटते गए। कप्तान गरहार्ड इरासमस ने संघर्ष किया और 43 गेंदों में चार चौके व एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए। नामीबिया की टीम 17 ओवर में 72 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस को दो-दो विकेट मिले। पैट कमिंस और नाथन एलिस को एक-एक सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी स्पेल करते हुए चार ओवर में केवल 12 रन देकर चार विकेट झटके। नामीबिया की हालत एकदम पतली है। 14 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और उसने 51 रन के स्कोर पर आठ विकेट गंवा दिए हैं। नामीबिया के कप्तान गरहार्ड इरासमस 19* रन बनाकर अकेले संघर्ष कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 - डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
नामीबिया की प्लेइंग 11 - माइकल वान लिनजेन, निकोलस डाविन, जान फ्राइलिंक, गरहार्ड इरासमस (कप्तान),जान ग्रीन, डेविड वीज, रुबेन ट्रंपलमैन, जेजे स्मिट, बनार्ड शोल्ट्ज, जैक ब्रासेल और बेन शिकोंगो।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकारने वाली नामीबिया की शुरुआत बेहद लचर रही है। नामीबिया ने आधी पारी होने तक अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान गरहार्ड इरासमस क्रीज पर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।
10 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 27/5। गरहार्ड इरासमस 6* और डेविड वीज 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने बुधवार को नामीबिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव करते हुए मिचेल स्टार्क की जगह नाथन एलिस को शामिल किया है। वहीं, नामीबिया ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। युवा जैक ब्रासेल और बेन शिकोंगो के साथ-साथ माइकल वान लिनजेन को जगह दी है।