IND vs AUS 1st ODI Live Score: जीत की दहलीज पर ऑस्ट्रेलिया, 42 गेंद पर 14 रन की दरकार

IND vs AUS 1st ODI Live : बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बारिश की लुका-छिपी के बीच टीम इंडिया ने 26 ओवर प्रति पारी किए गए पहले वनडे मैच में नौ विकेट खोकर 136 रन बनाए हैं। भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 38 और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए। अंत में डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 19 रन बना टीम का स्कोर 130 के पार पहुंचा दिया। वहीं, डकवर्थलुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 ओवर में 131 रन बनाने होंगे।
IND vs AUS Live Score:ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 की दरकार
18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन रहा। मिचेलमार्श (42) और मैटरेनशॉ (6) रन रहा।
IND vs AUS Live Score:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के स्कोर पर 100 रन रहा। मैटरेनशॉ (1) और मिचेलमार्श (37) रन रहा।
IND vs AUS Live Score:ऑस्ट्रेलिया का गिरा तीसरा विकेट
कप्तान मिचेलमार्श और जोश फिलिप के बीच 50 रन पार की साझेदारी हो चुकी है। वॉशिंगटन सुंदर ने पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोश फिलिप को अपना शिकार बनाया। अर्शदीप सिंह ने उनका कैच लपका। इस दौरान उन्होंने 29 गेंद पर 37 रन बनाए। 16 ओवर के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलि.ा का स्कोर 100/3 रहा।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65 रन के पार
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन रहा। मिचेल मार्श (33) और जोश (14) रन रहा।
IND vs AUS Live Score: अक्षर पटेल ने मैथ्यू को किया चलता
अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट को अपना शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है। मैथ्यू 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच रोहित शर्मा ने लपका।
IND vs AUS Live Score: मार्श-शॉर्ट की जोड़ी क्रीज पर जुटे
भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 रन के पार पहुंच गया है। क्रीज पर मिचेल मार्श के साथ मैथ्यू शॉर्ट मौजूद हैं।
IND vs AUS Live Score: 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38/1
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन है। मिचेलमार्श (22) और मैथ्यूशॉट (7) रन रहा।
IND vs AUS Live Score: भारत को मिली पहली सफलता
पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने ट्रैविसहेड को अपना शिकार बनाया। ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई आउटस्विंग गेंद को ट्रेविस ने डीपप्वाइंट की ओर हवा में शॉट खेला। तभी गेंद सीधा डीपप्वाइंट पर मौजूद फील्डर हर्षित राणा के हाथों में गई। इस तरह कंगारू टीम को 10 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श और ट्रेविसहेड की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। पहले ओवर में दोनों ही ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। पहले ओवर में कुल 9 रन बने
IND vs AUS Live Score: भारतीय पारी खत्म
भारतीय पारी खत्म हो चुकी है। टीम इंडिया ने बारीश के कारण 26 ओवर प्रति पारी किए गए इस मैच में नौ विकेट खोकर 136 रन बनाए हैं। आखिरी ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने दो छक्कों की मदद से 13 रन बटौरे।
IND vs AUS Live Score: भारत ने खोया नौवां विकेट
भारतीय टीम ने अपना नौवां विकेट खो दिया है। अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए हैं। वह आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए।
IND vs AUS Live Score: हर्षित राणा भी आउट
ओवन ने 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षित राणा को भी आउट कर दिया। इसी के साथ भारत ने अपना आठवां विकेट भी खो दिया।
IND vs AUS Live Score: केएल राहुल आउट
केएल राहुल पवेलियन लौट गए हैं। 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर ओवन ने राहुल की पारी खत्म की। राहुल ने 31 गेंदों पर 38 रन बनाए।
IND vs AUS Live Score: सुंदर लौटे पवेलियन
मैथ्यू कुनहेनमन ने सुंदर को आउट कर भारत को छठा झटका दिया है। सुंदर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। सुंदर के बल्ले से 10 गेंदों पर 10 रन ही बनाए।
IND vs AUS Live Score: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
पारी के 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन रहा। पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यूकुहेनमैन ने अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया। इस दौरान मैंटरेनशॉ ने उनका कैच लपका। इस दौरान उन्होंने 48 गेंद पर 31 रन बनाए।
IND vs AUS Live Score: बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच दोबारा शुरू हो गया है। बारिश के बाद ये मुकाबला 26-26 ओवर का कराने का फैसला किया गया है। भारत ने 17 ओवर के बाद 54/4 स्कोर हैं। क्रीज पर केएल राहुल के साथ अक्षर पटेल मौजूद हैं।
IND vs AUS LIVE: 26-26 ओवर का होगा खेल
पर्थ में बारिश की वजह से लगातार ओवर्स में कटौती देखने को मिल रही है। अब 26-26 ओवर का खेल खेला जाएगा। मैच 2 बजे से फिर से शुरू होगा।
IND vs AUS Live Score: पर्थ में बारिश खेल रही आंख मिचौली
पारी के 16.4 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन रहा। केएल राहुल (3) और अक्षर पटेल (14) रन पर बैटिंग कर रहे हैं। लेकिन पर्थ में बारिश ने फिर से दस्तक दे दी।
IND vs AUS Live Score: 32-32 ओवर्स का होगा खेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच अब 32-32 ओवर्स का खेला जाएगा। बारिश की वजह से पहले ओवर्स में कटौती हुई थी और 35 ओवर का खेलने का फैसला लिया गया था, लेकिन दोबारा बारिश की वजह से अब 32-32 ओवर का खेल होगा।
IND vs AUS Live Score: बारिश रुकी
पर्थ में बारिश रुक गई है और अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे हैं।
IND vs AUS Live Score: बारिश के चलते फिर खेल रुका
बारिश के चलते एक बार फिर मैच रुक गया है। पारी के 14.2 ओवर के खेल तक भारत का स्कोर 46/4 रहा। श्रेयस अय्यर के रूप में भारत को चौथा झटका लगा।
IND vs AUS Live Score: श्रेयस अय्यर हुए आउट
पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोश हेजलवुड ने श्रेयसअय्यर को अपना शिकार बनाया। अय्यर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें जोश हेजलवुड ने जोश फिलिप के हाथों कैच आउट कराया।
IND vs AUS Live Score: बारिश के बाद चौके के साथ अय्यर ने की शुरुआत
बारिश रुकने के बाद श्रेयसअय्यर ने पहली गेंद पर चौका लगाकर शानदार शुरुआत की। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/3 रहा।
IND vs AUS 1st ODI Live Score: 35-35 ओवर का होगा खेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बारिश की वजह से खेल को 35-35 ओवर्स का खेलना का तय किया गया। बारिश रुकने के बाद मैच 12 बजकर 20 मिनट से फिर से जारी होगा।
IND vs AUS Cricket Live Score: पर्थ में फिर बारिश ने दी दस्तक
पर्थ में बारिश रुकने के बाद मैदान पर अंपायर्स निरिक्षण करने के लिए आए, लेकिन फिर से बारिश शुरू हो गई और मैच रुका हुआ है।
IND vs AUS 1st ODI Live Score: पर्थ में बारिश रुकी
बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। मैच जल्दी शुरू किया जाएगा। भारतीय टीम ने 11.5 ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर (6) और अक्षप पटेल (7) रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs AUS Cricket Live Score: पर्थ में बारिश रुकने का हो रहा इंतजार
पर्थ में बारिश रुकने का इंतजार जारी है, लेकिन अभी तक कुछ अपडेट सामने नहीं आया। बारिश तेज है कि ये तय है कि ओवर्स की कटौती होगी।
IND vs AUS 1st ODI Live Score: 2023 के बाद भारत के लिए सबसे कम पावरप्ले स्कोर
27/3 - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, चेन्नई (2023)
27/3 - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, पर्थ (2025) *
35/2 - इंग्लैंड के खिलाफ, लखनऊ (2023)
37/3 - न्यूजीलैंड के खिलाफ, दुबई (2025)
39/3 - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वानखेडे (2023)
IND vs AUS Live Score: बारिश ने फिर डाला खलल
पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद के बाद पर्थ में बारिश ने खलल डाला। बारिश की वजह से मैच को फिर रोक दिया गया है।
India vs Australia Live Score: पर्थ में बारिश रुकी, मैच शुरू
पर्थ में बारिश रुकने के बाद खेल शुरू हो गया है। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/3 रहा। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की जोड़ी टीम की पारी को संभालने में जुटी हुई है।
IND vs AUS Live Score: बारिश की वजह से रुका मैच
पर्थ में बारिश ने दस्तक दे दी है और इसकी वजह से मैच को रोका गया। भारतीय टीम ने 9वें ओवर की पांचवीं गेंद तक 3 विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के रूप में भारत ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए।
IND vs AUS LIVE SCORE: कप्तान गिल के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा
पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान शुभमन गिल आउट हुए। नाथन एलिस ने उन्हें जोश फिलिप के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान गिल 18 गेंद पर 10 रन ही बना सके। रोहित-कोहली के बाद गिल के रूप में पावरप्ले में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए।
IND vs AUS 1st ODI Live Score: कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए
विराट कोहली के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है। पारी के 7वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क ने कोहली को अपना शिकार बनाया। कूपर कोन्नोल्ली ने उन्हें कैच आउट किया। इस दौरान किंग कोहली 8 गेंदों का सामना करते हुए अपना खाता तक नहीं खोल पाए। मौजूदा समय में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की जोड़ी क्रीज पर हैं।
IND vs AUS LIVE SCORE: रोहित शर्मा के रूप में भारत का गिरा पहला विकेट
भारतीय टीम को पहला झटका 13 रन के स्कोर पर लगा। रोहित शर्मा पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार बने। इस दौरान रोहित महज 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे।
IND vs AUS 1st ODI Cricket Live: भारत की बैटिंग शुरू
भारतीय पारी का आगाज करने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क पहला ओवर डाल रहे हैं। रोहित आज अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं।
IND vs AUS 1st ODI Live: भारत ने ODI में लगातार 16वां टॉस गंवाया
भारत ने अब वनडे क्रिकेट में लगातार 16वां टॉस हार लिया है। आखिरी बार टीम इंडिया ने टॉस 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जीता था।
IND vs AUS Live Cricket Score: कुलदीप यादव को ड्रॉप
भारत ने पर्थ में पहले वनडे के लिए स्पिनर्स के रूप में वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को जगह दी है। इन दोनों की बल्लेबाजी की क्षमता के चलते कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली।
IND vs AUS Live Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), नीतिश कुमार रेड्डू, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया -ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड
IND vs AUS 1st ODI Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
Ind vs Aus Live Score: पर्थ से गुड न्यूज आई
पर्थ में बारिश रुक चुकी है और दोनों टीमों के प्लेयर्सएक्शन के लिए तैयार हैं। रोहित शर्मा ने मैच से पहले नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे डेब्यू कैप दी। वह आज अपना पहला वनडे मैच खेलेने उतरेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम से भी दो खिलाड़ी, मैट रेनशॉ और मिच ओवेन अपना पहला मैच खेलेंगे।
IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा का 500वां इंटरनेशनल मैच
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे। यह एक ऐतिहासिक मैच न केवल इसलिए है, क्योंकि रोहित-विराट चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं, बल्कि इसलिए भी है कि 500 मैच पार करना बड़ी उपलब्धि है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में केवल दस क्रिकेटरों द्वारा हासिल की गई है। अब तक खेले गए 499 मैचों में, रोहित ने 42.18 की औसत से 19,700 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक और 108 अर्द्धशतक शामिल हैं, और उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन रहा है।.
IND vs AUS 1st ODI Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे आज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच आज यानी 19 अक्टूबर को है। इस मैच से पहले एक नजर दोनों टीमों पर डालें-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रैविस हेड, मिशेलमार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैटरेनशॉ, मिशेलओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिशेल स्टार्क, जेविय रबार्टलेट, जोश हेज़लवुड, बेनड्वार शुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन