Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs PAK: 7 बल्लेबाज नहीं पहुंचे दोहरे अंक में, 3 का खाता तक नहीं खुला, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को बेइज्जत करके हराया, जीती सीरीज

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 09:29 PM (IST)

    बांग्लादेश ने मीरपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम की नाक कटा दी। उसके सात बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। फहीम अशरफ ने लड़ाई लड़ी जो काम नहीं आई।

    Hero Image
    बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में दी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट आए दिन अपनी फजीहत कराने पर तुला हुआ है। कभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऐसे फैसले करता है जिससे मुसीबत में पड़ जाता है और जगहंसाई कराता है तो कभी पाकिस्तानी टीम अपने प्रदर्शन के आयाम काफी नीचे गिरा देती है। इस बार तो पाकिस्तान ने हद कर दी। बांग्लादेश ने मंगलवार को मीरपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को आठ रनों से हरा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट में हार-जीत चलती है लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान टीम हारी है वो भी बांग्लादेश से वो शर्मिंदगी भरा है। बांग्लादेश ने पूरे 20 ओवरों का खेल खेला और 133 रनों पर ऑलआउट हो गई। टी20 के हिसाब से लक्ष्य आसान था,लेकिन पाकिस्तान टीम से ये भी हासिल नहीं हुआ। पूरी टीम 19.2 ओवरों में 125 रनों पर ऑलआउट हो गई। ये तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की लगातार दूसरी जीत है और उसने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

    यह भी पढ़ें- कैसी है ये मजबूरी! चाहकर भी कोच को पद से नहीं हटा पा रहा PCB, लगेगी 1.38 करोड़ की चपत

    सात बल्लेबाज नहीं पहुंचे दहाई में

    पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि उसके सात बल्लेबाज तक दहाई में नहीं पहुंचे। तीन बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए। इसकी शुरुआत हुई सैम अयूब के विकेट से जो रन आउट हो गए और सिर्फ एक रन ही बना सके शोरिफुल इस्लाम ने फिर महोम्मद हारिस को बिना खाता खोले आउट किया। इस्लाम ने दूसरे सलामी बल्लेबाज फखऱ जमां को भी अपना शिकार बनाया जो आठ रन ही बना सके।

    हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को तंजीम हसन साकिब ने खाता तक नहीं खोलने दिया। कप्तान सलमान अगा को मेहदी हसन मिराज ने नौ के निजी स्कोर पर आउट किया और यहां पाकिस्तान का स्कोर 30 रनों पर छह विकेट हो गया था। 4 के कुल स्कोर पर खुशदिल शाह भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 13 रन बनाए। फहीम अशरफ के साथ मिलकर अब्बास अफरीदी ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। इन दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी को इस्लाम ने अफरीदी को आउट कर तोड़ दिया।

    अशरफ की मेहनत नहीं आई काम

    पाकिस्तान की उम्मीदें अभी भी जिंदा थीं क्योंकि फहीम अशरफ विकेट पर थे और तूफानी बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मार पाकिस्तान को जीत के करीब पहुंचाया और अपना अर्धशतक पूरा किया। अगली ही गेंद पर रिशाद हुसैन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। उन्होंने 32 गेंदों की पारी में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 13 रनों की जरूरत थी। मुस्ताफिजुर रहमान ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर अहमद दानिया को बोल्ड कर बांग्लादेश को मैच के साथ सीरीज में भी जीत दिलाई।

    बांग्लादेश की पारी

    इससे पहले बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नईम को अशरफ ने बोल्ड कर दिया। 28 रनों पर ही बांग्लादेश ने अपने चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद जाकेर अली और मेहदी हसन ने पारी को संभाला और स्कोर 81 तक पहुंचाया। यहां हसन 25 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जाकेर अकेले लड़ते। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। जाकेर ने 48 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 55 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- बाबर आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी को लगा करारा झटका, पाकिस्‍तान ने टीम से निकाला बाहर

    comedy show banner
    comedy show banner