BAN vs WI: रिशाद हुसैन के ऐतिहासिक स्पैल से वेस्टइंडीज डूबा, बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त बनाई
BAN vs WI: बांग्लादेश ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज को 74 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। रिशाद हुसैन ने बल्ले से 26 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए छह विकेट लिए।

रिशाद हुसैन ने चटकाए 6 विकेट। फोटो सोशल मीडिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रिशाद हुसैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 74 रनों से जीत दिलाई। इस युवा लेग स्पिनर ने 35 रन देकर 6 विकेट लिए। यह किसी भी बांग्लादेशी स्पिनर द्वारा वनडे में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तैजुल इस्लाम के 28 रन देकर 5 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
रिशाद के मैच विजयी प्रदर्शन ने उन्हें मशरफे मुर्तजा, रुबेल हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान के बाद वनडे में छह विकेट लेने वाला चौथा बांग्लादेशी गेंदबाज बना दिया। रिशाद की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। रिशाद ने सिर्फ 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 26 रन बनाए। अंतिम ओवरों में उनके दो छक्कों की बदौलत बांग्लादेश ने 207 रन बनाए।
बांग्लादेश ने ली 1-0 की बढ़त
जबकि मेजबान टीम ज्यादातर समय लय बनाने के लिए जूझती रही। बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त भी हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 39 ओवर में 133 रन बनाकर सिमट गई। ब्रेंडन किंग ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली। मुस्तफिजुर रहमान (2/16) और मेहदी हसन मिराज (1/16) ने भी शानदार गेंदबाजी की।
शुरुआत रही खराब
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और 8 रन पर 2 विकेट गिर गए। तौहीद हृदय (90 गेंदों पर 51 रन) और डेब्यू कर रहे महिदुल इस्लाम अंकोन (46) की बदौलत टीम ने वापसी की। हृदय ने 87 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और धैर्य और संयम के साथ पारी को संभाला। जबकि महिदुल अपने पहले वनडे मैच में संयमित दिखे और उन्होंने चौथे विकेट के लिए 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।