Bangladesh vs Hong Kong Live Cricket Score: बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए 144 रन, निजाकत खान फिफ्टी से चूके
BAN vs HK live cricket score: एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में आज बांग्लादेश टीम का सामना हांगकांग से हो रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। यह टक्कर अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हो रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BAN vs HK Live Score Updates, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में आज बांग्लादेश टीम का सामना हांगकांग से हो रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। यह टक्कर अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हो रही है।
हांगकांग ने हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से रौंदा था। ऐसे में अब हांगकांग टीम की नजर वापसी पर है। दूसरी ओर ग्रुप बी की बांग्लादेश टीम अपना पहला मैच खेलने जा रही है। ऐसे में टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।
BAN vs HK live cricket score: हांगकांग ने बनाए 143 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए। बांग्लोदश को जीत के लिए 144 रनों की दरकार है।
BAN vs HK live cricket score: आखिरी ओवर में गिरा विकेट
20वें ओवर की दूसरी गेंद पर एजाज खान कैच आउट हुए। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए। तस्कीन अहमद की गेंद पर जेकर अली ने यह कैच लपका।
BAN vs HK live cricket score: बैक टू बैक विकेट गिरा
19वें ओवर की 5वीं गेंद पर निजाकत खान कैच आउट हुए। अगली ही गेंद पर किंचित शाह LBW आउट हुए। शाह गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे।
BAN vs HK live cricket score: आधी हांगकांग टीम लौटी पवेलियन
हांगकांग की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। निजाकत खान अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 40 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। रिशाद हुसैन ने यह विकेट चटकाया।
BAN vs HK live cricket score: हांगकांग का चौथा विकेट गिरा
18वें ओवर की पहली गेंद पर हांगकांग का चौथा विकेट गिरा। कप्तान यासिम मुर्तजा रन आउट हुए। उन्होंने 19 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
BAN vs HK live cricket score: ड्रिंक्स के बाद लगा एक और झटका
ड्रिंक्स ब्रेक के बार हांगकांग का तीसरा विकेट गिर गया है। तंजीम हसन ने सलामी बल्लेबाज जीशान अली को कैच आउट कराया। अली ने 34 गेंदों का सामना किया और 30 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 सिक्स जड़ा।
BAN vs HK live cricket score: 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। हांगकांग का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन है। जीशान अली और निजाकत खान ने पारी को संभाला है। दोनों अर्धशतकीय साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं।
BAN vs HK live cricket score: हांगकांग को लगा दूसरा झटका
पावरप्ले में हांगकांग का दूसरा विकेट गिर गया है। तंजीम हसन साकिब ने हांगकांग के मुख्य बल्लेबाज बाबर हयात को बोल्ड किया। बाबर ने 12 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 सिक्स भी लगाया।
BAN vs HK live cricket score: हांगकांग की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में तस्कीन अहमद ने अंशुमान रथ अपने जाल में फंसाया। रथ ने 5 गेंदों पर 4 रन बनाए। अब बाबर हयात बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
BAN vs HK live cricket score: सलामी जोड़ी मैदान पर
जीशान अली और अंशुमान रथ की सलामी जोड़ी मैदान पर आ गई है। बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर मेहंदी हसन कर रहे हैं। रथ उड़ीसा की ओर से खेल चुके हैं।
BAN vs HK live cricket score: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
BAN vs HK Live Update: हांगकांग की प्लेइंग इलेवन
जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हण चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल।
BAN vs HK LIVE Score, Asia Cup 2025: टॉस अपडेट
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में ओमान टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी। मैच 8 बजे शुरू होगा।
BAN vs HK LIVE Score, Asia Cup 2025: हेड टू हेड
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक 1 बार टक्कर हुई है। इस दौरान बाजी हांगकांग ने मारी है। दोनों टीमों 2014 में टकराई थीं। इस दौरान हांगकांग ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया था। ऐसे में बांग्लादेश टीम आज 11 साल पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी।
BAN vs HK Live Update: हांगकांग करना चाहेगी वापसी
हांगकांग टीम अपना पहला मैच गंवा चुकी है। ऐसे में अब अगर टीम को सुपर-4 की रेस में बने रहना है तो बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। एक और हार टीम का सफर समाप्त कर सकती है।
BAN vs HK LIVE Score, Asia Cup 2025: बांग्लोदश का पहला मैच
एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार को हुई थी। हालांकि, बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत आज करने जा रही है। ऐसे में टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने की पूरी कोशिश करेगी।
BAN vs HK LIVE Score, Asia Cup 2025: हांगकांग टीम
जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन चाल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, शाहिद वासिफ, नसरुल्ला राणा, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, मार्टिन कोएत्जी, अली हसन।
BAN vs HK Live Update: बांग्लादेश टीम
परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, सैफ हसन, जेकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, नुरुल हसन, शोरफुल इस्लाम, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब।
Asia Cup 2025, BAN vs HK LIVE Score: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशिया कप 2025 का रोमांच इन दिनों चरम पर है। तीसरे मैच में आज बांग्लादेश और हांगकांग के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। यह मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट आपको यहां पर पढ़ने के लिए मिलने वाली हैं।