Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs BAN: बारिश ने Mitchell Santner की मेहनत पर फेरा पानी, बांग्लादेश ने जीता तीसरा टी20I, बराबरी पर खत्म की सीरीज

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 12:18 PM (IST)

    न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन का लक्ष्य रखा। बारिश के कारण डीएलएस से न्यूजीलैंड की टीम 14 ओवर में सिर्फ 95 रन ही बना सकी। इससे सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई।

    Hero Image
    मिशेल सेंटनर ने लीए 4 विकेट। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। NZ vs BAN 3rd T20I: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 110 रन का लक्ष्य रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश की बल्लेबाजी-

    टीम ने पहले ओवर में 1 रन पर सौम्य सरकार के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद टीम ने दूसरा विकेट 31 रन पर गंवाया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 17 रन कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बनाए। तौहीद हृदोय ने 16 रन और अफीफ हुसैन ने 14 रन बनाए।

    मिशेल सेंटनर ने लिए 4 विकेट-

    इसके अलावा रोनी तालुकदार और रिशाद हुसैन ने 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। गेंदबाजी में मिशेल सेंटनर ने शानदार 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा टिम साउदी, एडम मिल्ने और बेन सियर्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 

    ये भी पढ़ें:- SA ने NZ के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का किया एलान, 27 साल के ऑलराउंडर करेंगे कप्तानी में डेब्यू

    न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी-

    110 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 16 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। टीम के लिए फिन एलन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। इसके अलावा जेम्स नीशम ने नाबाद 28 और कप्तान मिशेल सेंटनर ने नाबाद 18 रन बनाए। इसके साथ ही टीम के 4 बल्लेबाज 1 रन पर पवेलियन लौट गए।

    बांग्लादेश ने जीता मैच-

    न्यूजीलैंड की टीम 14.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर केवल 95 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के महेदी हसन और शोरफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट चटकाए। बारिश के कारण डीएलएस से बांग्लादेश ने एक बार फिर तीसरे मैच में शानदार जीत हासिल की। ऐसे में बांग्लादेश ने तीसरा मैच जीत के सीरीज को ड्रॉ कि। दूसरा मैच बारिश के कारण टाई रहा। पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था। 

    ये भी पढ़ें:-AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया अपनी टीम का एलान, घातक गेंदबाज होंगे उपकप्तान

    comedy show banner
    comedy show banner