DCW vs UPW Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने चखा जीत का स्वाद, यूपी ने लगाई हार की हैट्रिक
विमंस प्रीमियर लीग 2026 के 7वें मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स विमंस का सामना यूपी वॉरियर्स से हुआ। यह टक्कर नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में हुई। दिल्ली की कप्तान जेमिमा ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने आखिरी गेंद पर टारगेट चेज कर लिया।
-1768396030261.webp)
पहली जीत पर नजर।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस प्रीमियर लीग 2026 के 7वें मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स विमंस का सामना यूपी वॉरियर्स से हुआ। यह टक्कर नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में हुई। दिल्ली की कप्तान जेमिमा ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। दिल्ली की मौजूदा सीजन में यह पहली जीत है। वहीं यूपी हार की हैट्रिक लगा चुकी है।
यूपी वॉरियर्स ने कप्तान मेग लैनिंग (54) के अर्धशतक की बदौलत 154 रन बनाए। हरलीन देओल ने 47 रन की पारी खेली। वहीं फीबी लिचफील्ड ने 27 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने तूफानी अर्धशतक लगाया। ली ने 44 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 36, लौरा वोल्वाड्ट ने नाबाद 25 और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने 21 रन बनाए।
DCW vs UPW Live: दिल्ली ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स विमंस ने यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराया। लौरा वोल्वाड्ट 24 गेंदों पर 25 रन तो मैरिजन कप्प 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस सीजन दिल्ली की यह पहली जीत है। इससे पहले उन्हें 2 हार मिली थीं। वहीं यूपी का 3 मुकाबलों के बाद भी जीत का खाता नहीं खुला पाया है।
DCW vs UPW Live: कप्तान हुईं आउट
दिल्ली कैपिटल्स विमंस का तीसरा विकेट गिर चुका है। कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने 14 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाए।
DCW vs UPW Live: दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा
दिल्ली कैपिटल्स विमंस को लिजेल ली के रूप में दूसरा झटका लगा। विकेटकीपर बल्लेबाज ली ने 44 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। दिल्ली को अब 32 गेंदों पर 41 रनों की दरकार है। ऐसे में उनके लिए जीत आसान नजर आ रही है।
DCW vs UPW Live: दिल्ली को लगा पहला झटका
दिल्ली कैपिटल्स विमंस का पहला विकेट गिर गया है। आशा शोभना ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। शेफाली ने 32 गेंदों का सामना किया और 36 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके भी लगाए।
DCW vs UPW Live: विकेट को तरसी यूपी
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 88 रन है। दिल्ली ने कोई विकेट भी नहीं गंवाया है। अगले 10 ओवर में टीम को जीत के लिए 67 रनों की दरकार है। लिजेल ली अर्धशतक लगा चुकी हैं। वहीं शेफाली वर्मा उनका भरपूर साथ दे रही हैं।
UP W vs DC W Live Score: ली और वर्मा ने की दमदार शुरुआत
लिजेल ली और शेफाली वर्मा ने दिल्ली को दमदार शुरुआत दिलाई है। ली ने आक्रामक रुख अपनाते हुए चार बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया है। वहीं, शेफाली वर्मा भी पीछे नहीं और पावरप्ले के अंदर दो बाउंड्री जमा चुकी हैं।
4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 24/0। लिजेल ली 16* और शेफाली वर्मा 8* रन बनाकर खेल रही हैं।
UP W vs DC W Live Score: दिल्ली की दबंग शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स ने 155 रन के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है। शेफाली वर्मा और लिजेल ली पारी की शुरुआत करने साथ आईं। क्रांति गौड़ ने चौथी गेंद पर पहला रन खर्च किया। फिर लिजेल ली ने पांचवीं गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग की गेंद पर चौका जमाया। इस ओवर में 5 रन बने।
1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5/0। लिजेल ली 4* और शेफाली वर्मा 1* रन बनाकर खेल रही हैं।
UP W vs DC W Live Score: दिल्ली को मिला 155 रन का लक्ष्य
दिल्ली के गेंदबाजों ने गजब की वापसी करते हुए यूपी वॉरियर्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। यूपी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए। हरलीन देओल के रिटायर्ड हर्ट और मेग लेनिंग (54) के आउट होने के बाद यूपी की पारी लड़खड़ा गई और टीम विशाल स्कोर बनाने में नाकाम रही। शेफाली वर्मा ने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाए। दिल्ली की तरफ से मारिजाने कैप और शेफाली ने दो-दो विकेट लिए। नंदनी शर्मा, स्नेह राणा और श्रीचरणी को एक-एक विकेट मिला।
UP W vs DC W Live Score: यूपी की आधी टीम आउट
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करके यूपी वॉरियर्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया है। श्रीचरणी ने पारी के 18वें ओवर में क्लोए ट्रायन को प्रसाद के हाथों कैच आउट कराकर यूपी को पांचवां झटका दिया। ट्रायन ने 3 गेंदों में 1 रन बनाया।
18 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर 144/5। श्वेता सेहरावत 8* और सोफी एक्लेस्टन 1* रन बनाकर खेल रही हैं।
DCW vs UPW Live: यूपी को लगा तीसरा झटका
यूपी वॉरियर्स का तीसरा विकेट गिर चुका है। कप्तान मेग लैनिंग के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा। लैनिंग ने 38 गेंदों पर 54 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 सिक्स लगाया। उन्होंने हरलीन देओल के साथ मिलकर 56 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी की। नंदनी शर्मा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा।
UP W vs DC W Live Score: मेग लेनिंग ने जड़ा अर्धशतक
मेग लेनिंग के सामने दिल्ली के गेंदबाजों का हाल बुरा है। अनुभवी लेनिंग ने केवल 32 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने नंदनी शर्मा द्वारा किए पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में चौका जमाकर अपना पचासा पूरा किया। लेनिंग ने डब्ल्यूपीएल में अपना 10वां जबकि यूपी वॉरियर्स के लिए पहला अर्धशतक जमाया। लेनिंग का साथ हरलीन देओल अच्छी तरह निभा रही हैं।
12 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर 112/2। मेग लेनिंग 53* और हरलीन देओल 28* रन बनाकर खेल रही हैं।
UP W vs DC W Live Score: लेनिंग-देओल ने संभाली पारी
मेग लेनिंग और हरलीन देओल ने यूपी को दूसरे झटके से उबार लिया है। दोनों के बीच अब तक 29 रन की साझेदारी हो चुकी है। मेग लेनिंग अच्छी लय में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान अब तक पांच चौके और एक छक्का जमा दिया है। वहीं, हरलीन देओल ने भी एक चौका जमाया। लेनिंग-देओल ने हेनरी द्वारा किए पारी के 9वें ओवर में 15 रन बटोरे।
9 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर 76/2। मेग लेनिंग 34* और हरलीन देओल 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
UP W vs DC W Live Score: राणा ने लिचफील्ड का किया शिकार
पावरप्ले के तुरंत बाद दिल्ली की कप्तान ने गेंद ऑफ स्पिनर स्नेह राणा को थमाई। राणा ने पहली ही गेंद पर कमाल किया और आक्रामक होकर खेल रही फीबी लिचफील्ड को स्टंपिंग करा दिया। फीबी लिचफील्ड ने 20 गेंदों में पांच चौके की मदद से 27 रन बनाए। राणा ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर विकेट चटकाया। लिचफील्ड के बाद क्रीज पर हरलीन देओल आईं। इस ओवर में 7 रन बने और एक विकेट आया।
7 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर 54/2। मेग लेनिंग 22* और हरलीन देओल 2* रन बनाकर खेल रही हैं।
UP W vs DC W Live Score: मेग लेनिंग की उपलब्धि
मेग लेनिंग ने डब्ल्यूपीएल में पूरे किए 1000 रन।
1⃣0⃣0⃣0⃣ #TATAWPL runs...and counting 🙌@UPWarriorz captain Meg Lanning becomes only the 3⃣rd player to achieve the feat 🫡
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 14, 2026
Updates ▶️ https://t.co/4vXszSqbQO #KhelEmotionKa | #UPWvDC pic.twitter.com/NzjHWvdfiw
UP W vs DC W Live Score: लिचफील्ड-लेनिंग ने यूपी को संभाला
फीबी लिचफील्ड और मेग लेनिंग ने यूपी वॉरियर्स को पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद संभाल लिया है। युवा लिचफील्ड ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बाउंड्री की बरसात की। लेनिंग उनका बखूबी साथ निभा रही हैं। दिल्ली दूसरे विकेट की तलाश में जुटी हुई है।
4 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर 32/1। मेग लेनिंग 11* और फीबी लिचफील्ड 21* रन बनाकर खेल रही हैं।
UP W vs DC W Live Score: कैप ने नवगिरे का किया शिकार
यूपी वॉरियर्स की शुरुआत मारिजाने कैप ने बिगाड़ दी है। कैप ने पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर किरण नवगिरे को मिड ऑफ पर शैफाली वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। नवगिरे का टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है और वो बिना खाता खोले आउट हुईं। मारिजाने कैप ने विकेट मेडन ओवर डाला। नवगिरे की जगह आईं फीबी लिचफील्ड ने अगली तीनों गेंदें डॉट खेलीं।
1 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर 0/1। मेग लेनिंग 0* और फीबी लिचफील्ड 0* रन बनाकर खेल रही हैं।
DCW vs UPW Live: यूपी वारियर्स की प्लेइंग इलेवन
मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, क्लो ट्रायॉन, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
DCW vs UPW Live: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), चिनेले हेनरी, मारिजैन कप्प, स्नेह राणा, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, नंदनी शर्मा, श्री चरणी।
DCW vs UPW Live: टॉस अपडेट
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीता है। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में यूपी वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरने वाली है।
DCW vs UPW Live: दिल्ली कैपिटल्स की संभातिव प्लेइंग 11
लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमाह रोड्रिग्स (कप्तान), मारिज़ैन कप्प, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, नंदनी शर्मा, श्री चरणी।
DCW vs UPW Live: यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग 11
किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, डींड्रा डोटिन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, आशा शोभना, क्रांति गौड़।
DCW vs UPW Live: यूपी वारियर्स
मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, डींड्रा डॉटिन, श्वेता सहरावत (डब्ल्यू), सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़, तृषा गोंगाडी, प्रतिका रावल, क्लो ट्रायॉन, चार्ली नॉट, शिप्रा गिरी, सुमन मीना, सिमरन शेख।
DCW vs UPW Live: दिल्ली कैपिटल्स
लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमाह रोड्रिग्स (कप्तान), चिनेले हेनरी, मारिज़ान कप्प, स्नेह राणा, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, नंदनी शर्मा, श्री चरणी, अलाना किंग, लुसी हैमिल्टन, तानिया भाटिया, ममता मादीवाला, दीया यादव।
DCW vs UPW Live: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विमंस प्रीमियर लीग 2026 के 7वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स विमंस और यूपी वॉरियर्स की टक्कर होगी। दोनों टीमों ने इस सीजन अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है। ऐसे में आज जेमिमा और मेग लैनिंग की नजर पहली जीत पर होगी।
