Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deodhar Trophy 2023: Priyank Panchal ने मचाया बल्ले से धमाल, वेस्ट जोन ने चखा धमाकेदार जीत का स्वाद

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 08:18 PM (IST)

    Deodhar Trophy 2023 देवधर ट्रॉफी 2023 का आगाज वेस्ट जोन की टीम ने धमाकेदार अंदाज में किया है। नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वेस्ट जोन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत का स्वाद चखा। कप्तान प्रियांक पंचाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में अर्जन ने तीन बड़े विकेट अपने नाम किए।

    Hero Image
    Deodhar Trophy 2023 Priyank Panchal- Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। देवधर ट्रॉफी 2023 के दूसरे मैच में वेस्ट जोन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ ईस्ट को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से रौंदा। वेस्ट जोन के गेंदबाजों के आगे नॉर्थ ईस्ट के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। वेस्ट जोन की तरफ से कप्तान प्रियांक पंचाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 99 रन की नाबाद पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औंधे मुंह गिरे नॉर्थ ईस्ट के बल्लेबाज

    नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम ने शुरुआत से ही लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। अनुम सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तो निलेश भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कप्तान लैंग्लोयाम्बा कीशांगबाम अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 30 रन बनाकर चलते बने। टीम की ओर से सर्वाधिक 38 रन की पारी इमलीवाती लेम्तुर के बल्ले से निकली, जिसके बूते टीम 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही।

    वेस्ट जोन के गेंदबाजों ने जमाया रंग

    वेस्ट जोन के गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्दा रहा। अर्जन नागवासवाला ने अपनी गेंदों से जमकर कहर बरपाया और नॉर्थ ईस्ट के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, शम्स मुल्तानी ने भी अपना जलवा बिखेरा और दो विकेट अपने नाम किए। शिवम दुबे ने अपने छह ओवर में 36 रन खर्च करते हुए दो विकेट झटके।

    प्रियांक पंचाल ने खेली तूफानी पारी

    208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की शुरुआत धमाकेदार रही। कप्तान प्रियांक पंचाल और हार्विक देसाई ने पहले विकेट के लिए 21.1 ओवर में 167 रन जोड़े। हार्विक 71 गेंदों में 85 रन की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। हालांकि, दूसरे छोर से कप्तान प्रियांक पंचाल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को जीत दिलाकर दम लिया। प्रियांक ने 69 गेंदों पर 7 चौके और सात छक्कों की मदद से 99 रन की आतिशी पारी खेली।

    comedy show banner
    comedy show banner