Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs SA ODI: इंग्लैंड के गेंदबाजों का दिखा दम, एक ही स्कोर पर गिरे 4 विकेट फिर भी गेंदबाजों के नाम हैट्रिक नहीं

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 09:17 AM (IST)

    ENG vs SA ODI इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने 118 रन से जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। बारिश से बाधित यह मैच 29-29 ओवर का था।

    Hero Image
    ENG vs SA ODI: लियाम लिविंग्सटन बल्लेबाज इंग्लैंड (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 118 से बड़ी जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। बारिश से बाधित मैच 29-29 ओवर का था जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में 201 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन लियाम लिविंगस्टन ने बनाए उन्होंने 26 गेंदों पर तेज-तर्रार 38 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सैम करन ने 18 गेंदों पर 35 और जानी बेयरस्टो ने 27 गेंदों पर 28 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    83 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की टीम

    202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 6 रन के स्कोर पर उसने जानेमन मलान का विकेट खो दिया। मलान ने पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका ने इसी स्कोर पर अपने अगले तीन विकेट गंवाए और टीम का स्कोर 4 विकेट पर 6 रन हो गया। इसके बाद टीम उबर नहीं पाई और 20.4 ओवर में केवल 83 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने यह मैच 118 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

    इंग्लैंड के गेंदबाजों का दिखा दम

    इंग्लैंड की तरफ से वनडे में वापसी करने वाले आदिल रशिद ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा मोइन अली और रीस टाप्ली ने 2-2 जबकि डेविड विली और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया। इस जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ने 62 रनों से जीता था। तीसरा और आखिरी मैच रविवार को होगा जहां दोनों टीमों के पास सीरीज जीतने का मौका है।

    comedy show banner
    comedy show banner