IML: युवराज सिंह ने जड़े 7 छक्के, नदीम का स्पेशल 'चौका'; इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक और नॉकआउट मैच में हराया
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के उद्घाटन सीजन में इंडियन मास्टर्स ने फाइनल में जगह बना ली है। पहले सेमीफाइनल में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से मात दी। इंडिया मास्टर्स के लिए युवराज सिंह ने 30 गेंद पर 59 रन की तेज पारी खेली। वहीं शाहबाज नदीम ने चार विकेट चटकाए। इंडिया मास्टर्स का फाइनल में सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राइवलरी खास रही है। जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होंती है तो रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। क्रिकेट फैंस को बुधवार को भी एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जहां इंडियन टीम ने एक तरफ अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को एक और नॉकआउट मुकाबले में धूल चटाई और फाइनल में जगह बनाई।
हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सेमीफाइनल मैच की। बुधवार को रायपुर में खेले गए इस मैच में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही इंडिया मास्टर्स ने उद्घाटन सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इंडिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर बनाया।
युवराज सिंह की तूफानी पारी
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आतिशी पारी खेली। युवराज सिंह ने सिर्फ 30 गेंद पर 59 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और एक चौका शामिल था। युवराज ने 26 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 30 गेंद पर 42 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे। स्टुअर्ट बिन्नी ने 21 गेंद पर 36 रन बनाए, जबकि यूसुफ पठान ने 10 गेंद पर 23 रन बनाए। इरफान पठान ने भी 7 गेंद पर 19 रन का योगादान दिया।
युवराज बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी इवेंट्स
- आईसीसी नॉकआउट 2000 क्वार्टर फाइनल - 80 गेंद पर 86 रन
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 सेमीफाइनल - 30 गेंद पर 70 रन
- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 क्वार्टर फाइनल - 65 गेंद पर 57 रन
शाहबाज नदीम की घातक गेंदबाजी
इंडिया मास्टर्स के दिए 221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की शुरुआत खराब रही। 15 के स्कोर पर शेन वॉटसन पवेलियन लौट गए। इसके शाहबाज नदीम ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की धज्जियां उड़ा दी। नदीम ने 4 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसमें एक ही ओवर में दो विकेट शामिल रहे। विनय कुमार और इरफान ने दो-दो विकेट लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।