India vs Australia 4th T20I Highlights: भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया का सरेंडर, 'सूर्या ब्रिगेड' ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
India vs Australia 4th T20I Highlights: वॉशिंगटन सुंदर (3 विकेट) और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 48 रन से परास्त किया। कैरारा ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला शनिवार को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

IND vs AUS 4th T20 live cricket score: भारत की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Australia 4th t20 Highlights: भारत ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 48 रन से परास्त किया। कैरारा ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला शनिवार को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
IND vs AUS Live Score: भारत ने 48 रन से जीता मैच
वॉशिंगटन सुंदर ने पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडम जंपा को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराकर भारत की जीत पर मुहर लगाई। भारत ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
IND vs AUS 4th T20 Live: सुंदर ने झटके लगातार दो विकेट
पारी के 17वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने लगातार दो विकेट झटके और भारत को सफलता दिलाई। चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को सुंदर ने LBW आउट किया। इसके बाद अगली गेंद पर जेवियर बार्टलेच को उन्होंने अपनी ही गेंद पर कॉट एंड बोल्ड किया, यानी खुद उनका कैच लपका।
IND vs AUS Live Score: अर्शदीप ने फिलिप का किया शिकार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच रोमांचक बन गया है। भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करके ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट कर दी है। अर्शदीप सिंह ने जोश फिलिप को मिडविकेट पर वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच आउट कराया। जोश फिलिप ने 10 गेंदों में 1 चौके की मदद से 10 रन बनाए।
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/5। मार्कस स्टोइनिस 5* और ग्लेन मैक्सवेल 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS 4th T20 Live Score: अक्षर ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता
पारी के 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अक्षर पटेल ने जोश इंग्लिश को बोल्ड किया। इस दौरान जोश इंग्लिश ने 11 गेंद पर 12 रन बनाए। 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन रहा।
IND vs AUS 4th T20 Live Score: अभिषेक शर्मा ने टपकाया लड्डू कैच
पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने मिचेलमार्श का लड्डू कैच टपकाया। मार्श ने इस दौरान 25 रन बनाए। 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन रहा।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग चुका है। अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट किया। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को पहली सफलता मिली। सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 55 रन है।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज
ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज हो गया है। क्रीज पर मार्श और शॉर्ट मौजूद हैं। तीन ओवर का खेल हो चुका है ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन बना लिए हैं।
IND vs AUS 4th T20I Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 168 रन का लक्ष्य
भारतीय बल्लेबाजों ने चौथे टी20 मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा और नाथन एलिस ने 3-3 विकेट लिए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन उपकप्तान शुभमन गिल ने बनाए, जो कि 46 रन रहे।
वह अपने अर्धशतक बनाने से 4 रन दूर रहे। गिल के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और देखते ही देखते कप्तान सूर्या (20), इनफॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा (5), जितेश शर्मा (3) ने अपने विकेट गंवाए। सुंदर 12 रन बनाकर नाथनएलिस का शिकार बने। मैच में अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रन बनाए। उनके अलावा वरुण 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs AUS 4th T20I Live Score: भारत का स्कोर 150 रन के पार
पारी के 19वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन रहा। अर्शदीप सिंह (0) और अक्षर पटेल (8) रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS 4th T20I Live Score: जम्पा ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए
पारी के 17वें ओवर में भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे। पारी की पहली गेंद पर जम्पा ने तिलक वर्मा को जोश इंग्लिश के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान तिलक 5 रन ही बना सके। इसके बाद चौथी गेंद पर जम्पा ने जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया। जितेश ने महज 3 रन बनाए थे और वह LBW आउट हुए। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन रहा।
IND vs AUS 4th T20I Live Score: सूर्यकुमार यादव हुए आउट
पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर जेवियर बार्टलेट ने सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया। इस दौरान टिम डेविड ने उनका कैच लपका। इस दौरान सूर्या 20 रन बनाकर आउट हुए। भारत को चौथा झटका 125 रन के स्कोर पर लगा।
IND vs AUS 4th T20I Live: भारत का स्कोर 100 रन के पार
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 108 रन रहा। शुभमन गिल (37) और सूर्यकुमार यादव (16) रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs AUS 4th T20 Live: भारत का स्कोर 100 रन के पार
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 108 रन रहा। शुभमन गिल (37) और सूर्यकुमारयादल (16) रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs AUS 4th T20I Live Score: शिवम दुबे हुए आउट
नाथन एलिस ने पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवमदुबे को बोल्ड किया। ये मैच में नाथनएलिस का पहला विकेटरहा।उन्होंनेशिवमदुबे और शुभमन गिल के बीच पनप रही 32 रनों की साझेदारी को तोड़ा। इस दौरान दुबे 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर चलते बने।
IND vs AUS 4th T20I Live Score:शिवम दुबे और गिल ने संभाली टीम की पारी
पारी के 11वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 88 रन रहा। शिवम दुबे और शुभमन गिल ने मिलकर टीम की पारी को संभालने में मदद की।
IND vs AUS 4th T20I Live Score: 10 ओवर का खेल खत्म
10 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन रहा। शिवमदुबे (11) और शुभमन गिल (33) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND vs AUS 4th T20I Live Score: 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70 रन के पार
9 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन रहा। शुभमन गिल(32) और शिवमदुबे (8) रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS 4th T20I Live Score: एडम जम्पा का शिकार बने अभिषेक शर्मा
पारी के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक शर्मा आउट हो गए। मिडिल और लेग में फुलर और फ्लाइटेड गेंद पर अभिषेक ने खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद को एलिवेशन नहीं दिला पाए और डेविड ने आगे की ओर झुकते हुए एक आसान-सा कैच लपक लिया। इस दौरान अभिषेक शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs AUS 4th T20I Live Score: ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे अभिषेक-गिल
पारी के 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन रहा। अभिषेक शर्मा (13) और शुभमन गिल (24) रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs AUS 4th T20I Live Score Update: एलिस के ओवर में अभिषेक ने दो चौके लगाए
पारी के चौथे ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने दो चौके लगाए। ये ओवरनाथनएलिस डालने आए थे, जिनके ओवर में कुल 11 रन बने। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/0 रहा।
IND vs AUS 4th T20I Live Score Update: अभिषेक ने लगाया मैच का पहला चौका
पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने चौका लगाया। दूसरे ओवर में कुल 10 रन बने और भारत का स्कोर दो ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 13/0 रहा। शुभमन गिल (2) और अभिषेक शर्मा (10) रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs AUS 4th T20I Live Cricket Score: अभिषेक शर्मा का छूटा कैच
पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा का कैच ड्रॉप हुआ। बार्टलेट कैच को पकड़ने के लिए डीप प्वाइंट से आगे दौड़े थे, लेकिन गेंद के नीचे नहीं पहुंच पाए और गेंद को जज नहीं कर सके। इस तरह अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला।
पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 3/0 रहा।
IND vs AUS 4th T20 Live Score: भारत की बैटिंग शुरू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया।
IND vs AUS 4th T20I Live Score: टी20i में 1000 रन पूरा करने से 9 रन दूर तिलक
टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरा करने के लिए तिलक वर्मा को 9 रन की दरकार हैं और आज वह चौथे टी20 मैच में ये उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे।
India vs Australia 4th T20 LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, शिवमदुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रे्लिया: मिचेल मार्श (कप्तान),मैथ्यू शॉर्ट, जॉश इंग्लिस, टिम डेविड,जॉश फिलिपे,मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल , बेनड्वारश्विस, जेवियर बार्टलेट, नेथन एलिस, ऐडम जैम्पा
IND vs AUS 4th T20I Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी
भारत के खिलाफ चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। कप्तान मिचेल मार्श ने अपनी प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए हैं। ग्लेन मैकसवेल की चौथे टी20 मैच के लिए कंगारू टीम की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। कंगारू टीम की प्लेइंग-11 में एडम जैम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, फिलिपे और ड्वारश्विस को मौका मिला है।
वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
IND vs AUS 4th T20i Cricket Live: इस साल टी20I में भारत का रिकॉर्ड
मैच-15
जीत-12
हार-2
बेनतीजा-1
जीत प्रतिशत-86%
IND VS AUS 4th t20i live: कैरारा ओवल की पिच
गूगल जेमिनी ने कैरारा ओवल की पिच के बारे में बताया कि लगता है कि ये बल्लेबाजों के फायदे में रहेगी। पिच के सूखने और सख्त होने की वजह से पिच अच्छे से बल्ले पर आएगी और ऐसे में स्कोर बड़ा बन सकता है।
IND vs AUS 4th T20 Live Score: अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका
अभिषेक शर्मा ने टी20इंटरनेशनल में कुल 961 रन बनाए हैं। अगर वह 39 रन और बना लेत हैं तो वह सबसे तेज 1000 टी20आई (गेंद के हिसाब से) रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे। ये रिकॉर्ड अभी टिमडेविड के नाम है, जिन्होंने 569 गेंदों का सामना करते हुए टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे किए।
IND vs AUS 4th T20 Live Score: कितने बजे उछलेगा टॉस का सिक्का?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 मैच का टॉस दोपहर 1:15 बजे होगा। मैच 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।
IND vs AUS Live Cricket Score: इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
भारत- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श, टिमडेविड, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस और जैवियर बार्टलेट
IND vs AUS 4th T20 Live Update: भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस,जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन और बेन ड्वार्शुइस, ग्लेन मैक्सवेल
IND vs AUS 4th T20 live cricket score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20i सीरीज का चौथा टी20 मैच आज यानी 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट के कैरारा ओवल में खेला जाना है।
