IND vs ENG 1st Test Day 2 LIve Score: ; गिल और पंत की नजरें बड़े स्कोर पर, इंग्लैंड को वापसी की तलाश
IND vs ENG live Blog: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम पहली बार मैदान पर उतरी है। मैच के पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक ठोके।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England 1st Test Day 2 Live update: पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। यशस्वी जायसवाल ने भी शतकीय पारी खेली। बेन स्टोक्स को दो विकेट मिले।
पहले सत्र में भारत ने 92 रन बनाए थे और दो विकेट खोए थे। यशस्वी और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। लेकिन इंग्लैंड ने 25वें और 26वें ओवर में दो विकेट लेकर पहले सत्र का सकारात्मक अंत किया था। लेकिन दूसरे सत्र में भारत ने मेजबान टीम को बिल्कुल मौका नहीं दिया।
यशस्वी जायसवाल ने 101 रन और केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली। दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 215 रन बनाए। जायसवाल और गिल के बीच 129 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद भारत कोई विकेट नहीं खोया।
गिल और पंत ने आखिरी सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 138 रन की साझेदारी। कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा और ऋषभ पंत अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे।
IND vs ENG 1st Test Live Cricket Score: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त
पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। यशस्वी जायसवाल ने भी शतकीय पारी खेली। बेन स्टोक्स को दो विकेट मिले।
IND vs ENG 1st Test Live Cricket Score: ऋषभ पंत का अर्धशतक
उप-कप्तान ऋषभ पंत ने अर्धशतक पूरा कर लिया है।
IND vs ENG 1st Test Live Cricket Score: शुभमन गिल का शतक
कप्तान शुभमन गिल ने शतक पूरा कर इतिहास रच दिया। अपने शतक के लिए शुभमन गिल ने 140 गेंद का सामना किया।
IND vs ENG Live Cricket Score: आसान है बैटिंग
शुभमन गिल जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं उसे देख रहा है कि बल्लेबाजी इस पिच पर काफी आसान है। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज उनके लिए परेशानी खड़ी नहीं कर पा रहा। वह अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं।
IND vs ENG 1st Test Live Cricket Score: बशीर का मेडन ओवर
बशीर ने 64वां ओवर फेंका और इसमें एक भी रन नहीं दिया। हालांकि, उनकी गेंदबाजी से पंत और गिल दोनों को ही कोई परेशानी नहीं हो रही है। न ही बशीर किसी तरह का दबाव बना पा रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड परेशान
नए कप्तान गिल ने अपने पार जमा लिए हैं और उप-कप्तान पंत उनका साथ दे रहे हैं। इंग्लैंड के गेंदबाजों को समझ नहीं आ रहा है कि वह विकेट निकालने के लिए क्या करें। उनकी शारीरिक भाषा से हताशा झलक रही है।
India vs England LIVE: गिल पर जिम्मेदारी
यशस्वी के आउट होने के बाद सारी जिम्मेदारी कप्तान शुभमन गिल पर आ गई है। इस समय उनके साथ हैं उप-कप्तान ऋषभ पंत। पंत ने आते ही अपना रंग दिखा दिया है जिससे इंग्लैंड की टेंशन और बढ़ गई है।
IND vs ENG 1st Test Live Cricket Score: भारत को लगा तीसरा झटका
भारत को तीसरा झटका लगा गया है। यशस्वी जायसवाल 101 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। इस शतक की बदलौत जायसवाल ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। पंत ने आते ही चौके के साथ अपना खाता खोला
India vs England Live Score: दूसरा सेशन खत्म
दूसरा सेशन खत्म हो गया है। इस सेशन में भारत का दबदबा रहा। पहले कप्तान गिल ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम लिखवाया। इसके बाद यशस्वी ने शतक पूरा कर भारत को मजबूत किया।
IND vs ENG 1st Test Live Cricket Score: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक
यशस्वी जायसवाल ने 147 गेंद पर 16 चौके और 1 सिक्स के साथ अपना शतक पूरा किया। जायसवाल की दमदार पारी से भारत मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ रहा है।
India vs England LIVE: गिल का अर्धशतक
43वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मार गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ये उनका कप्तानी संभालने के बाद पहले टेस्ट में पहला अर्धशतक है।
IND vs ENG Live Cricket Score: बशीर पर हावी भारतीय बल्लेबाज
बेन स्टोक्स ने अपनै स्पिनर शोएब बशीर को गेंदबाजों पर बुलाया लेकिन उनके सामने गिल और जायसवाल को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। बशीर ने अपने पहले ओवर में छह रन दिए।
India vs England LIVE: यशस्वी को मिला गिल का साथ
यशस्वी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है और इसमें उनको साथ मिला है गिल का जो बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इन दोनों ने इंग्लैंड को चिंता में डाल दिया है। दोनों अच्छी रफ्तार में रन बना रहे हैं।
IND vs ENG 1st Test Live Cricket Score: यशस्वी का अर्धशतक
यशस्वी ने एक बार फिर बताया है कि उनमें प्रतिभा के साथ-साथ विकेट पर पैर जमाने की क्षमता है और इसी के दम पर वह इंग्लैंड में अपने पहले ही मैच में अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं।
IND vs ENG 1st test live cricket score: भारत के 100 रन पूरे
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं। 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिल ने दो रन लेकर टीम इंडिया का शतक पूरा किया। गिल और यशस्वी इस समय क्रीज पर हैं।
India vs England LIVE: दूसरा सेशन शुरू
दूसरा सेशन शुरू हो चुका है। भारतीय कप्तान गिल मैदान पर आ गए हैं और उनकी कोशिश होगी कि यशस्वी के साथ मिलकर टीम को मजबूत करें और जो अच्छी शुरुआत मिली थी उसका फायदा उठाएं।
IND vs ENG 1st Test Live Score: सुदर्शन आउट
डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे साई सुदर्शन पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए। वह इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के जाल में फंस गए। स्टोक्स ने लेग स्टम्प पर गेंद फेंकी जिसे सुदर्शन फ्लिक करने गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर स्मिथ के हाथों में चली गई। इसी के साथ पहला सत्र खत्म हो गया।
India vs England Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा
भारत का पहला विकेट गिर गया है। कार्स ने केएल राहुल को जो रूट के हाथों स्लिप में आउट करा दिया है। 25वें ओवर की पांचवीं गेंद कार्स ने ऑफ स्टम्प के बाहर फेंकी जिसे राहुल खेलने गए और गेंद उनके बल्ला का बाहरी किनारा लेकर रूट के हाथों में चली गई जिन्होंने उसे लपकने में कोई गलती नहीं की।
केएल राहुल- 42 रन, 78 गेंद 8x4
IND vs ENG 1st Test Live Score: इंग्लैंड परेशानी में
यशस्वी और राहुल ने इंग्लैंड को परेशानी में डाल दिया है। इन दोनों ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज को आसानी से खेला और विकेट नहीं लेने दिए हैं। 21 ओवरों के बाद इंग्लैंड खाली हाथ है। भारत के खाते में 77 रन आए हैं।
India vs England LIVE: स्टोक्स भी नाकाम
विकेट के लिए परेशान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी खुद गेंदबाजी पर आ गए हैं, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। हालांकि, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और राहुल-यशस्वी को थोड़ा परेशान किया।
IND vs ENG Live Cricket Score: भारत का स्कोर 50 के पार
यशस्वी और राहुल ने टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत दिलाई है। 15 ओवरों के बाद इन दोनों न टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है।
India vs England LIVE: इंग्लैंड का रिव्यू बेकार
इंग्लैंड का एक रिव्यू बेकार चला गया। 13वें ओवर की पहली गेंद टंग ने यशस्वी को यॉर्कर फेंकी जो उनके पैड पर लगी। इंग्लैंड ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। हालांकि, टंग ने कप्तान स्टोक्स को रिव्यू के लिए मना लिया था। स्टोक्स ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
India vs England LIVE: गेंदबाजी में बदलाव
10 ओवरों के बाद सफलता मिलती न देख इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में बदलाव किया है। जोश टंग को अब गेंदबाजी पर लगाया गया है। यशस्वी और राहुल ने अभी तक हालात के हिसाब से सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की है।
IND vs ENG 1st Test Live Score: यशस्वी-राहुल की अच्छी बल्लेबाजी
टेस्ट क्रिकेट में जरूरी होता है इस बात को भांपना कि किस गेंद को खेलना है और किस गेंद को छोड़ना है। अभी तक यशस्वी और राहुल ने इस काम को अच्छे से अंजाम दिया है और कई गेंदों को शानदार तरह से छोड़ा है। दोनों की कोशिश शुरुआती 1 घंटे में पैर जमाने की है।
आठ ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन है।
IND vs ENG Live Cricket Score: संभलकर खेल रहे हैं भारतीय ओपनर
यशस्वी और राहुल ने अभी तक सधी हुई बल्लेबाजी की है और दोनों की कोशिश नई गेंद को अच्छे से संभाल विकेट पर पैर जमाने की है। पांच ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन है।
India vs England LIVE: भारतीय पारी शुरू
भारतीय पारी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: सुदर्शन के साथ हुआ अजीब इत्तेफाक
लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए साई सुदर्शन टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। इस डेब्यू के साथ सुदर्शन के नाम एक इत्तेफाक हो गया है। वह 20 जून को डेब्यू कर रहे हैं। इसी तारीख को सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने डेब्यू किया था।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, बार्यडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
IND vs ENG Live Score: भारत की प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा
IND vs ENG Live Score: भारत की पहले बल्लेबाजी
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करन के फैसला किया है। भारत की तरफ से साई सुदर्शन डेब्यू कर रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: कैसी है पिच?
भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दीपदास गुप्ता ने पिच रिपोर्ट में बताया कि पिच थोड़ी काली है यानी नमी ज्यादा है। अगले एक-दो दिन गर्मी होने वाली है। पिच थोड़ा हरा-भरा है। तीसरी और चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी करना आसान होगा। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।
IND vs ENG Live Score: फिर चलेगी 'जैसबॉल'
इंग्लैंड की टीम जब पिछले साल भारत आई थी तो उसकी बैजबॉल क्रिकेट की जमकर चर्चा हुई थी, लेकिन अंग्रेजों की बैजबॉल के आगे भारत की जैसबॉल भारी पड़ गई थी, यानी युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल। यशस्वी ने जो आक्रामक बल्लेबाजी की थी उसके सामने इंग्लैंड धराशायी हो गई थी और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पूरी सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए थे। इस बार भी यशस्वी से इसी तरह की उम्मीद है।
IND vs ENG Live Score: साई सुदर्शन का डेब्यू पक्का
साई सुदर्शन का इस मैच में टेस्ट डेब्यू पक्का है। मैच से पहले चेतेश्वर पुजारा ने सुदर्शन को कैप दी। सुदर्शन का नंबर-3 पर खेलना पक्का माना जा रहा है। पुजारा से कैप मिलना एक तरह से उनके द्वारा कमान सौंपना है। इसी के साथ ये भी तय हो गया है कि अभिमन्यू ईश्वरन का टेस्ट डेब्यू का इंतजार बढ़ गया है।
IND vs ENG Live Score: ईश्वरन या सुदर्शन?
ये बात तय हो गई है कि कोहली की जगह नंबर-4 पर गिल खेलेंगे, लेकिन एक सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला है और वो है नंबर-3 पर कौन खेलेगा? लंबे समय तक राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा इस नंबर पर खेले और टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया। गिल भी कुछ समय के लिए इस नंबर पर उतरे। मौजूदा समय में साई सुदर्शन और अभिमन्यू ईश्वरन इस नंबर के दावेदार नजर आ रहे हैं जिसमें सुदर्शन का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
IND vs ENG Live Score: करुण नायर का खेलना पक्का!
घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखा दरवाजा तोड़कर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले करुण नायर का पहले टेस्ट मैच में खेलना तय लग रहा है। नायर के पास अनुभव भी है जो उनके फेवर में काम करता है। वहीं बीसीसीआई ने भी एक पोस्ट किया है जिससे लग रहा है कि नायर का इस मैच में प्लेइंग-11 में खेलना तया है।
This is Karun Nair and he is 𝗥𝗲𝗮𝗱𝘆 𝗧𝗼 𝗚𝗼! 👍 👍#TeamIndia | #ENGvIND | @karun126
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
IND vs ENG Live Score: युवा जोश पर अनुभव की कमी
रोहित और विराट के न होने से टीम के पास अनुभव की कमी है। बल्लेबाजी में भारत के पास वो अनुभव नहीं है जो इंग्लैंड की जमीन पर चाहिए। ऐसे में जिम्मेदारी जोश से भरे युवा खिलाड़ियों पर है। भारत के युवा खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस बात है तो उस प्रतिभा के साथ न्याय करने की।
IND vs ENG Live Score: गिल के सामने मुश्किल चुनौती
शुभमन गिल पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करने जा रहे है और उनके पहले ही असाइनमेंट पर दुनिया के सबसे मुश्किल दौरों में से एक है। ये गिल की परीक्षा है। इस दौरे से गिल की काबिलियत का अंदाजा होगा। हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि गिल को पूरी छूट दी गई है और उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है, लेकिन गिल भी जानते है कि ये दौरा उनके भविष्य का सवाल है।
IND vs ENG Live Score: आज से शुरू हो रहा नया युग
भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस पल का इंतजार था वो आ गया है। आज यानी 20 जून 2025 से भारतीय क्रिकेट का नया अध्याय शुरू होने वाला है। लीड्स का हेडिंग्ले मैदान इस नई शुरुआत का गवाह बनेगा। भारतीय क्रिकेट के इस नए युग के अगुआ हैं युवा शुभमन गिल और उनकी कप्तानी में आज से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत कर रही है। अब से कुछ ही देर में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया दिखाई देगी जिससे बेहतर भविष्य की उम्मीद होगी।