IND vs ENG 1st Test Live Cricket Score: टेस्ट में गिल युग का उदय, 3 बजे होगा टॉस
<p>India vs England 1st Test Live Cricket Score: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की आज से शुरुआत होने जा रही है। पहले मैच में भारत की टक्‍कर इंग्‍लैंड से होगी। यह मैच लॉर्ड्स के हेडिंग्‍ले में खेला जाएगा। रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद शुभमन गिल के हाथों में भारतीय टेस्‍ट टीम की बागडोर सौंपी गई है। ऐसे में गिल के कंधों पर 18 साल का सूखा खत्‍म करने का भार है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2007 में इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज जीती थी। </p>
-1750403898706.webp)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England 1st Test Day 1 Live update: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG today match) के बीच आज, 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा था। भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में रोहित की विरासत को अब शुभमन गिल के सुपुर्द किया गया है। गिल की कप्तानी वाली युवा टीम की कोशिश लीड्स में टेस्ट सीरीज में लीड लेने पर है।
India vs England Live: इंग्लैंड टीम
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर, जेमी ओवरटन, सैमुअल जेम्स कुक, जैकब बेथेल।
IND vs ENG Live Score : भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा।
India vs England Live : लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आप सभी पाठकों का स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच आज, 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट आपको यहां मिलने वाली हैं।