IND vs NZ 2nd Odi Highlights: डैरिल मिचेल की शतकीय पारी, न्यूजीलैंड ने भारत से बराबर किया हिसाब
India vs New Zealand 2nd ODI Live Cricket Score: विराट कोहली की शानदार फॉर्म ने भारत की कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों को लेकर बढ़ती चिंताओं को कुछ हद तक कम कर दिया है, जिसके बाद भारतीय टीम आज यानी 14 जनवरी 2026 को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने उतरेगी।

IND vs NZ 2nd ODI Live Score: राजकोट में सीरीज जीतने उतरेगा भारत
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs New Zealand 2nd ODI Live Score Updates: कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे वनडे मैच में कप्तानी पारी खेली तो मध्यक्रम में संकटमोचक बनकर केएल राहुल सामने आए, जिन्होंने शानदार फॉर्म का नमूना पेश किया और 112 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 285 रन का लक्ष्य खड़ा किया है। टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की थी।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन की अहम साझेदारी की थी। रोहित शर्मा 24 रन बनाकर चलते बने तो गिल ने 56 रन बनाए। विराट कोहली 23 रन बनाकर क्लार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए, जबकि श्रेयस भी कुछ खास नहीं कर पाए और क्लार्क का शिकार बने। केएल राहुल ने जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई।
कीवी टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने जडेजा को कैच आउट कर दोनों की साझेदारी का अंत किया। नीतीश कुमार रेड्डी (20) रन बनाकर आउट हुए। हर्षित राणा को डेब्यूटेंट जेडन लेनोक्स ने आउट किया।
जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने डैरिल मिचेल के शतक की बदौलत 47.3 ओवर में टारगेट चेज कर 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। अब 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
IND vs NZ 2nd ODI: दोनों टीमें इस प्रकार-
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल, रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), डेवोन कान्वे, मिशेल हे (विकेटकीपर), निक केली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फाउल्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनोक्स, माइकल रे।
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड की सीरीज में वापसी
डैरिल मिचेल की नाबाद 131 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब रविवार को होने वाला मुकाबला जो टीम जीतेगी, वह सीरीज पर कब्जा जमाएगी।
IND vs NZ 2nd ODI: डैरिल मिचेल ने जड़ी सेंचुरी
डैरिल मिचेल ने 96 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। यह उनके वनडे करियर का 8वां शतक है। 42वें ओवर में 1 रन चुराते ही उन्होंने सेंचुरी के आंकड़े को छुआ। अब मुकाबला भारत की पकड़ से ढीला पड़ता जा रहा है। भारत को अगर जीत दर्ज करनी है तो कीवी टीम को बैक टू बैक झटके देने होंगे।
IND vs NZ 2nd ODI: विल यंग लौटे पवेलियन
कुलदीप यादव ने विल यंग को पवेलियन भेज दिया है। नीतीश रेड्डी ने यंग का कैच लिया। यंग ने 98 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। अब ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए हैं। विल यंग और डेरेल मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई।
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार
37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर 203 रन बना लिए हैं। विल यंग 86 और डेरिल मिचेल 84 रन बनाकर खेल रहे हैं। कीवी टीम को 82 रनों की दरकार है।
IND vs NZ 2nd ODI: मिचेल को मिला जीवनदान
81 के स्कोर पर डेरेल मिचेल को एक जीवनदान मिला। कुलदीप यादव की गेंद पर उन्होंने सामने की ओर बढ़ा शॉट लगाया। प्रसिद्ध कृष्णा गेंद के नीचे तो आए पर कैच नहीं लपक पाए। मिचेल और यंग के बीच 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।
IND vs NZ 2nd ODI: यंग ने भी लगाई फिफ्टी
डेरेल मिचेल के बाद अब विल यंग ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 68 गेंदों में इस आंकड़े को छुआ। भारतीय टीम को अब अगर मैच में वापसी करनी है तो हर हाल में इस साझेदारी को तोड़ना होगा।
IND vs NZ 2nd ODI: डेरेल मिचेल की फिफ्टी
डेरेल मिचेल ने बैक टू बैक अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। विल यंग भी उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच 80 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ऐसे में भारत को अब विकेट की तलाश है।
2nd ODI Live Score: न्यूजीलैंड को लगा दूसरी झटका
न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है। प्रसिद्ध कृष्णा ने हेनरी निकोल्स को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। हेनरी ने 24 गेंदों पर 10 रन की धीमी पारी खेली। अब डेरेल मिचेल मैदान पर आए हैं।
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की शुरुआत बिगड़ी
भारत द्वारा मिले 285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बिगड़ गई है। हर्षित राणा ने पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर डेवोन कॉनवे को बोल्ड करके न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। डेवोन कॉनवे ने 21 गेंदों में तीन चौके की मदद से 16 रन बनाए। विल यंग ने क्रीज पर कॉनवे की जगह ली।
6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 24/1। विल यंग 2* और हेनरी निकोल्स 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: न्यूजीलैंड को मिला 285 रन का टारगेट
भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। केएल राहुल ने 92 गेंद पर नाबाद 112 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी कुछ खास रन नहीं बना पाया। रोहित शर्मा (24), विराट तोहली (23) और श्रेयस अय्यर (8) रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। जडेजा 27 रन तो नीतीश कुमार रेड्डी 20 रन बनाकर चलते बने। हर्षित राणा के बल्ले से 2 रन ही निकले। वहीं, कीवी टीम की ओर से क्रिसक्लार्क ने तीन विकेट झटके, जबकि काइलजेमीसन-जकारी, जेडन और ग्लेनफिलिप्स को एक-एक सफलता मिली।
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: केएल राहुल ने जड़ा शतक
पारी के 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्स के साथ केएल राहुल ने 87 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन पर पहुंच गया है। मोहम्मद सिराज (1) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: जैडन ने हर्षित राणा को किया आउट
पारी के 48वें ओवर की दूसर गेंद पर जैडनलेनोक्स ने हर्षित राणा को आउट किया। डेब्यूटेंटजैडन की ये इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला विकेट रहा। हर्षित 2 रन बनाकर जैडन का शिकार बने। भारतीय टीम को 256 रन के स्कोर पर 7वां झटका लगा।
IND vs NZ 2nd ODI Live: राहुल-रेड्डी के बीच 50 रन की साझेदारी
46वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेने के साथ ही केएल राहुल और नीतीशरेड्डी के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान 246 रन बना लिए हैं।
IND vs NZ 2nd ODI Live: 200 रन के पार पहुंचा भारत का स्कोर
पारी के 41वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन रहा। केएल राहुल (56) और नीतीश कुमार रेड्डी (4) रन बनाए।
IND vs NZ 2nd ODI Live: जडेजा आउट
पारी के 39वें ओवर की पहली गेंद पर माईकलब्रेसवेल ने रवींद्रजडेजा को कॉट एंड बोल्ड किया। इस तरह माइकल ने जडेजा-केएल राहुल की 73 रन की साझेदारी को तोड़ा। जडेजा 27 रन बनाकर चलते बने। इस तरह टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। 191 रन पर भारतीय टीम की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।
40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 199/5
IND vs NZ 2nd ODI Live: जडेजा-केएल राहुल के बीच 50 रन की पार्टनरशिप
पारी के 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन रहा। जडेजा (23) और केएल राहुल (24) रन बनाए। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी हैं।
IND vs NZ 2nd ODI Live:कोहली हुए आउट
पारी के 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को विराट कोहली के रूप में चौथा झटका लगा। क्रिस्टियन क्लार्क ने विराट कोहली को बोल्ड किया। यह क्लार्क की तीसरी सफलता रही। कोहली 23 रन बनाकर आउट हुए। गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को कोहली ने बैकफुट से थर्डमैन की ओर गाइट करने का प्रयास किया। तभी गेंद टप्पा खाकर अंदर की तरफ आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स को जा लगी। कोहली निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने। 118 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। अब मैदान पर रवींद्रजडेजा उतरे हैं। उनके साथ केएल राहुल क्रीज पर हैं।
24 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 120/4
IND vs NZ Live Score: क्लार्क ने किया अय्यर का शिकार, भारत के तीन विकेट गिरे
भारतीय टीम की हालत नाजुक हो चली है। पांच ओवर के भीतर मेजबान टीम ने दो विकेट गंवा दिए हैं। 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस्टिन क्लार्क ने श्रेयस अय्यर को मिड ऑफ पर माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट करा दिया। अय्यर ने 17 गेंदों में 8 रन बनाए। टीम इंडिया को अब एक मजबूत साझेदारी की जरुरत है। केएल राहुल क्रीज पर आए। क्लार्क की पहली गेंद राहुल के हेलमेट पर लगी। कनकशन प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया। इस ओवर में 3 रन बने और एक विकेट आया।
22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 117/3। विराट कोहली 22* और केएल राहुल 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NZ Live: आईसीसी नंबर-1 वनडे बल्लेबाज
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने विराट कोहली को बीसीसीआई ने इस तरह दी शुभकामनाएं।
𝗡𝘂𝗺𝗯𝗲𝗿 𝗢𝗡𝗘 👑
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
Congratulations to Virat Kohli - the Number One Batter in ICC Men's ODI Rankings 👏👏#TeamIndia | @imVkohli pic.twitter.com/yTWjSQlNb7
IND vs NZ Live Score: शुभमन गिल का बैक टू बैक अर्धशतक
शुभमन गिल ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
Consecutive half-centuries for Captain @ShubmanGill.
This is his 17th in ODIs 👏
Live - https://t.co/wQyViXYO1y #TeamIndia #INDvNZ #2ndODI @IDFCfirstbank pic.twitter.com/xjQWliijuN
IND vs NZ Live Score: भारत ने गंवाया दूसरा विकेट
भारतीय टीम ने 17वें ओवर में अपने दूसरे ओपनर शुभमन गिल को गंवा दिया। काइल जेमिसन की पांचवीं गेंद पर गिल ने मिडविकेट पर डैरिल मिचेल को आसान कैच पकड़ा दिया। गिल ने 53 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। गिल के आउट होने पर श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए।
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/2। विराट कोहली 14* और श्रेयस अय्यर 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NZ 2d Odi Live Score: रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम के अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा को क्रिस्टिन क्लार्क ने पारी के 13वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। रोहित शर्मा ने क्लार्क की गेंद पर कवर्स के उपर से शॉट मारना चाहा, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में गई। रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में चार चौके की मदद से 24 रन बनाए।
IND vs NZ 2nd Odi Live Score: भारत की दमदार शुरुआत
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी जोखिम के अपनी पारी संवारी और रन गति को तेजी आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। शुभमन गिल शुरुआत में असहज नजर आ रहे थे, लेकिन अब वो लय पकड़ते हुए दिख रहे हैं। हिटमैन रोहित शर्मा ने भी क्रीज पर जमने में समय लिया और अपनी पारी को संयमित तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं।
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63/0। शुभमन गिल 36* और रोहित शर्मा 22* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NZ 2nd ODI LIVE: काइल जेमीसन का महंगा ओवर
पारी का 7वां ओवर न्यूजीलैंड की ओर से काइलजेमीसन डालने आए। इस ओवर में रोहित शर्मा ने उनकी खूब धुनाई की। रोहित ने इस ओवर में 10 रन बनाए, जबकि गिल ने ओवर की पहली गेंद पर तीन रन बटोरे। इस तरह कुल मिलाकर ये ओवर काइल जेमीसन के लिए महंगा साबित हुआ। इसमें कुल उन्होंने 13 रन लुटाए।
IND vs NZ 2nd ODI LIVE Score: गिल के बल्ले से निकला मैच का पहला चौका
पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने चौका लगाया। ये इस मैच का पहला चौका रहा, जो कि कप्तान गिल के बल्ले से निकला। वहीं, रोहित शर्मा ने भी अपना खाता खोल लिया है। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन है।
IND vs NZ 2nd ODI LIVE Score: 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2/0
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 2 रन रहा। रोहित शर्मा 10 गेंदों का सामना करने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल सके है।
IND vs NZ 2nd ODI LIVE Score: काइल जेमीसन की अच्छी शुरुआत
भारतीय टीम की ओर से पारी का आगाज करने रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल उतरे। न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर काइल जेमीसन ने डाला, जो कि मेडन रहा।
IND vs NZ 2nd ODI LIVE: न्यूजीलैंड की तरफ से जैडन लेनोक्स का डेब्यू
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम ने आज प्लेइंग-11 में बदलाव किया। जैडन लेनोक्स को डेब्यू का मौका मिला है। 31 साल के बाएं हाथ के स्पिनरडेब्यू करने वाले कीवी टीम के सबसे उम्रदराज हैं।
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: देखें भारत की प्लेइंग-11
#TeamIndia Playing XI locked in for the 2️⃣nd ODI 🔒
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ysCIfYobtN
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग-11 में मौका
दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। इंजर्ड वॉशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वे पहले बैटिंग करना ही पसंद करते।
IND vs NZ 2nd ODI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, हेनरी निकल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जैक फॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमीसन, जेडन लेनक्स
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
NZ vs IND 2nd ODI Live Score: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर दूसरे वनडे मैच में बॉलिंग का फैसला किया।
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस
भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मैच का टॉस अब से 15 मिनट में होने वाला है। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में शुभमन गिल और माइकल ब्रेसवेल टॉस के लिए मैदान पर दोपहर 1 बजे आएंगे।
India vs New Zealand Live, 2nd ODI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी / आयुष बदोनी, रवींद जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड-डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, मिचेल हे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन, जैक फोक्स, आदित्य अशोक / जेडन लेनोक्स
India vs New Zealand Live Score: नीतीश को मौका या आयुष बडोनी का डेब्यू?
वॉशिंगटन सुंदर के रिब में दर्द के चलते सीरीज से बाहर होने के बाद दूसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव होना तय है। दूसरे वनडे मैच में नीतीशरेड्डी को मौका मिल सकता है। नीतीश के अलावा दिल्ली के आयुष बडोनी का नाम भी चर्चा में हैं, जिन्हें सुंदर की जगह बीसीसीआई ने भारतीय टीम में शामिल किया।
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: भारत-न्यूजीलैंड की टीमों में काफी अंतर
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों में काफी अंतर नजर आता है। कीवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत नहीं है और भारतीय बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। पहले मैच में कप्तान शुभमन गिल ने सधी हुई अर्धशतकीय पारी खेली जबकि उप कप्तान श्रेयस अय्यर एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए।
रोहित शर्मा फिर से भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। कोहली इस समय अलग ही तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं और वह आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आते हैं। ऐसा लगता है कि वह अपेक्षाओं और आलोचनाओं के बोझ से पूरी तरह मुक्त हैं। कोहली ने शुरुआत से ही न तो आक्रामक बल्लेबाजी करने से परहेज की है और न ही रन बनाने का कोई मौका छोड़ा है।
यही कारण है कि उन्होंने वडोदरा में सभी फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 28,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। भारत को हालांकि अपनी गेंदबाजी विशेषकर स्पिनरों के प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है। पिछले मैच में तेज गेंदबाजों को गेंद की गति कम करने की रणनीति अपनाने से कुछ विकेट मिले थे और स्पिनरों को निरंजन शाह स्टेडियम में बेहतर पिच की उम्मीद होगी। पहले वनडे में हार के बावजूद न्यूजीलैंड को इससे काफी आत्मविश्वास मिला होगा कि कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उसने भारत को कड़ी टक्कर दी।
भारत जब सहजता से लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ रहा था तब काइल जैमीसन ने अपने गेंदबाजी कौशल का शानदार प्रदर्शन करके मैच को रोमांचक बना दिया था। उसकी टीम को आखिरी क्षणों में कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा था। बाएं हाथ के बल्लेबाजों डेवोन कान्वे और हेनरी निकोल्स ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी।
IND vs NZ 2nd ODI live score: राजकोट में पहले बैटिंग और बॉलिंग?
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाने वाला ये पांचवां मैच है। 2013 में यहां पहला वनडे मैच खेला गया था। अब तक कुल 4 वनडे मैच खेले गए है, जिसमें चौरों मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आज जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बैटिंग का फैसला ले सकती है।
India vs New Zealand Live Score, 2nd ODI: दोनों टीमें-
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल, रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), डेवोन कान्वे, मिशेल हे (विकेटकीपर), निक केली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फाउल्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनोक्स, माइकल रे।
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: कोहली-रोहित पर हर किसी की नजरें
पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब दूसरा वनडे आज राजकोट में खेला जाना है, जिसमें जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी। दूसरे वनडे में भी कोहली और रोहित शर्मा पर सबकी नजरें टिकी रहेगी जो अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं।
पहले मैच में कोहली वनडे में अपने 54वें शतक से चूक गए, लेकिन उनकी 91 गेंदों पर खेली गई 93 रन की पारी ने भारत की जीत की नींव रखी।
